ब्यूरो रिपोर्ट, भदोही।
जिले के शहर कोतवाली अन्तर्गत अजिमुल्लाह चौराहे पर दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशो ने एक कालीन निर्यातक के कार का शीशा तोड़कर दस लाख रूपये उड़ा दिये। इस घटना से कालीन नगरी भदोही में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित अन्य बिन्दुओं पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। भदोही नगर में पन्द्रह दिन में कार का शीशा तोड़कर रूपया उड़ाने की यह दूसरी बड़ी घटना है। अभी कुछ दिन पूर्व इसी तरह कार का शीशा तोड़कर 70 हजार रूपया उड़ा दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया था। भदोही पुलिस अभी इस मामले का खुलासा नही कर पाई थी कि आज बुधवार को भदोही पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक सवार बदमाशो ने एक और कालीन निर्यातक का दस लाख रूपया उड़ाने में कामयाब हो गये। सबसे मजेदार बात यह है कि पुलिस अधीक्षक के तमाम निर्देशो के बावजूद भी बैंक कर्मी पूरी तरह लापरवाह बने हुए है। बैंक में लगे सीसीटीवी या तो बदहाल है फिर उस स्थान पर नही लगे हैं जहां से इस तरह के बदमाशो पर नजर रखी जा सके। जो नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार भदोही कोतवाली क्षेत्र के अजिमुल्लाह चौराहे निवासी प्रमोद बरनवाल की नगर के रजपुरा बाईपास मार्ग पर कार्पेट इंटरनेशल नामक कंपनी है। कंपनी का मुनीम राजेश यादव कार चालक महेश के साथ नगर के मर्यादपट्टी स्थित यूनीयन बैंक की शाखा से लगभग 11:40 बजे दस लाख रूपया निकालकर कालीन निर्यातक के अज़ीमुल्लाह चौराहा स्थित आवास पर खाने की टिफिन लेने रूका था। चालक व मुनीम दोनो मकान के अंदर चले गये। तथा दस लाख रूपयों से भरा बैग कार संख्या यूपी 66 एम 3231 में आगे की सीट पर रखा हुआ था। चालक व मुनीम वापस लौटे तो देखा कि कार का शीशा टूटा हुआ है तथा रूपयों से भरा बैग गायब है। इसकी सूचना तुरंत कालीन निर्यातक द्वारा पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार पाण्डेय, शहर कोतवाल मनोज कुमार पाण्डेय पहुंच गये। तथा यूनीयन बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज सहित नगर के अजिमुल्लाह चैराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। जिसमें बैंक के सीसीटीवी फुटेज में हेलमेट लगाये एक युवक खड़ा है। जबकि एक अन्य दूसरा व्यक्ति बाइक लेकर खड़ा हुआ दिखाई पड़ रहा है। पुलिस इसी को आधार बताकर मामले की जांच कर रही है। आज बुधवार को हौसला बुलंद बदमाशो ने तो पुलिस को जबरदस्त चुनौती दे डाली। जिस स्थान पर घटना को अंजाम दिया गया है। वहां काफी भीड़-भाड़ रहती है। तथा चंद कदम की दूरी पर ही पुलिस बूथ है। जहां पुलिस अक्सर तैनात रहती है। सबसे मजेदार बात तो यह है कि बैंक पर भी कोतवाली पुलिस द्वारा पुलिस की तैनाती की गई। लेकिन बाइक सवार बदमाश बैंक पर तैनात इन पुलिसकर्मियों की नजरो से भी बचकर निकल गये। जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तभी नगर पालिका भदोही अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हसनैन अंसारी भी मौके पर पहुँच गए।