किसानो ने डीएम को सौपा ग्यापन
नहीं हो पा रही है सिंचाई, सूख रही है फसलें
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
मडिहान तहसील कै ग्राम घोरी, प्यूरी, अतरैला, रैकल, ओबराडीह, गोढ़ा के किसान लो वोल्टेज के कारण पम्प न चल पाने के कारण फसल सूखने जसे परेशान हैं। बार बार शिकायत करने के बावजूद बिजली विभाग, लघु डाल तथा सिंचाई विभाग लो वोल्टेज की समस्या को दूर नहीं कर रहा हैं। किसानो के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपना दुःख बताते हुए जिलाधिकारी से मिलकर लो वोल्टेज की समस्या का समाधान करने के लिए कहा। किसानों का कहना है कि योगी राज में गांवों को 18 घण्टे बिजली देने का वादा किया जा रहा है लेकिन जो बिजली मिल रही है उसमें भी किसानों को लो वोल्टेज से जूझना पड़ रहा है। किसानों ने जिला अधिकारी को अवगत कराते हुए कहा कि अगर मंगलवार तक लो वोल्टेज की समस्या का निस्तारण नहीं किया जाता है तो वह बुधवार को कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठ जायेगें। जिसकी इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। प्रार्थना पत्र देने वालों में मनीष कुमार सिंह प्रधान, घोरी, नन्दू प्रसाद प्रधान प्यूरी, रामभरोसे, उमाशंकर, रविन्दर, रामचन्दर आदि लोग मौजूद रहे।