ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य) का शुभारम्भ रविवार को कोन ब्लाक के ग्राम सभा महंगीपुर चेतगंज में ग्रामीण क्षेत्र के आम जनता को निशुक्ल बिजली कनेक्शन का पत्र सौंपा। श्रीमती पटेल ने कहाकि केन्द्र की मोदी सरकार हो या प्रदेश की योगी सरकार हो सेवक की तरह आम जनता के लिए काम कर रही है। आम जनता को इस योजना का भरपूर लाभ आम व्यक्ति को उठाना चाहिए। श्रीमती पटेल ने कहा कि केन्द्र की एन0डी0ए0 सरकार और प्रदेश की योगी सरकार जन कल्याणी योजनाओं के द्वारा आम व्यक्ति के जीवन में बदलाव चाहती है। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने कहाकि हर घर में प्रकाश हो जो आम जनता पैसे की कमी के कारण अभी तक बिजली कनेक्शन हासिल नहीं कर पाये थे इस योजना से गरीब परिवार वालों को लाभ दिलाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता अनिल सिंह और संचालन दुर्गेश पटेल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विद्युत वितरण खण्ड प्रथम ए0के0 सिंह, अधीक्षण अभियंता रजत कुमार जुनेजा, रमाकांत पटेल, रामकुमार विश्वकर्मा, राजकुमार पटेल, दुर्गेश पटेल, राधेश्याम पटेल सहित सैकडों की संख्या में आम जनता उपस्थित थी।