Uncategorized

गुरूनानक इंटर कालेज प्रबंधक पर हमले से सिख समाज मुखर

0 आरोपी की गिरफ्तारी की माग, मंत्री के सिपहसालार की जातिवादी भूमिका से है नाराज  
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर ।
                   नगर के आवास विकास कालोनी स्थित गुरूनानक इण्टर कालेज के प्रबंधक जसवंत सिंह पर बीते साल के अंतिम दिन दोपहर मे भरुहना स्थित टायर की दुकान पर जमीनी विवाद को लेकर विरोधियो द्वारा किये गये प्राणघातक हमले से नाराज सिख समुदाय के लोग मुखर्जी हो गये है। जिला प्रशासन और पुलिस  विभाग के उच्चाधिकारीयो को पत्र भेजकर गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा रतनगंज और गुरूनानक इण्टर कालेज और गुरूनानक गर्ल्स इण्टरनेट कालेज के पदाधिकारियो ने हमलावरो को गिरफ्तार कर अध्यक्ष को न्याय दिलाने की मांग की है।

घटना के बारे मे बताया जाता है कि कालेज प्रबंधक जसवंत सिंह के बेटे ने देहात कोतवाली के कतरन गांव निवासी तीन व्यक्तियो से भरूहना (वाराणसी रोड) मे कुछ जमीन के लिए बीस लाख रूपये मे एग्रीमेंट कोर्ट से बीते साल जून महिने मे कराया था। बताते है कि कोर्ट से एग्रीमेंट कराने के बाद एग्रीमेंट करने वाले ये तीनो लोग जमीन की रजिस्ट्री करने मे टालमटोल करने लगे और समय समय पर अध्यक्ष  और उनके बेटे को धमकी देने लगे। अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि 31 जून को दोपहर मे वे दुकान पर अकेले थे कि उसी समय विपक्षी राजकुमार, मंगल और विजय व कुछ अग्यात लोग पहुंचकर उनके ऊपर ईट से हमला करना शुरू किया। बीच बचाव मे उनकी हाथ की अंगुली, हाथ और कंधे मे गंभीर चोट और फ्रैक्चर आ गया। ऐसे मे उन्हे मिर्जापुर से वाराणसी रेफर कर दिया गया। जहा से ऊपचार के बाद घर लौटे जसवंत सिंह के घर गुरूद्वारा श्री गुरूसिंह सभा रतनगंज और गुरूनानक इण्टर कालेज और गुरूनानक गर्ल्स इण्टरनेट कालेज के पदाधिकारी उनका हालचाल लेने पहुच गये थे। गुरूवार को गुरूनानक इण्टर कालेज  परिसर जुटे सिख समुदाय के लोगो ने मांग किया कि पैसठ वर्ष से अधिक ऊपर की आयु वाले अध्यक्ष जसवंत सिंह के ऊपर हमला करने वाले आरोपियो को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार करके जेल भेजे। आवश्यकता पडी तो जसवंत सिंह की आवाज अमृतसर तक सुनाई देगी। पदाधिकारियो ने आरोप लगाया कि एक मंत्री के एक सिपहसालार लंबे समय से विरोधियो से मिलकर इस मामले मे लीक और संविधान से हटकर जाति बिरादरी की राजनीति कर रहे है। इसे कत्तई बर्दाश्त नही किया जाएगा। बताया कि इसकी सूचना केन्द्रीय मंत्री को भी दे दी गई है और सिख समुदाय अपने समाज के वरिष्ठ नागरिक और कालेज प्रबंधक के साथ किये जा रहे अन्याय को कत्तई बर्दाश्त नही करेगा। इस अवसर पर चरनजीत सिंह सोखी,  हरदीप सिंह खुराना, हरमीत सिंह खुराना, बलविंदर सिंह सरना, महेन्दर सिंह, बीजेपी नगर मंत्री जसविंदर सिंह गोल्डी, धरमपाल सिंह सरना आदि सिख समाज के तमाम लोग रहे।

भयवश दुकान नही खोल रहे अध्यक्ष व उनके बेटे
अध्यक्ष जसवंत सिंह ने बताया कि विपक्षीयो द्वारा घटना के बाद अस्पताल पहुंचकर भी धमकी दी गई थी। जिससे वे और उनका परिवार आहत है। विपक्षी कभी भी बडी घटना को अंजाम देने सकते है। जिस जमीन का कोर्ट से एग्रीमेंट कराकर टायर की दुकान और गोदाम बना रखा है। उसके आसपास विरोधी सक्रिय है। यही नही गोदाम मे लाखो का टायर रखा हुआ है। विरोधी वहा पर एक महिला को बैठा दिया है और जाने पर बलात्कार के मामले मे फंसाने की धमकी दे रहे है। ऐसे मे वे आहत है और पुलिस प्रशासन से न्याय और सुरक्षा की अपील की है।
गुरूनानक इण्टर कालेज मे भी काट चुके है बवाल
बताया जाता है कि जिन लोगो ने अध्यक्ष प्रदीप हमला किया है वह इसके पहले अभी दो माह पूर्व गुरूनानक इण्टर कालेज आवास विकास कालोनी मे बचचो को मुफ्त पढाई आदि को लेकर न सिर्फ बवाल काट चुके है बल्कि नवनिर्माण बिल्डिंग का कई  शीशा भी तोड़ दिये थे। यही नही जाति सूचक शब्दो का इस्तेमाल भी किया था।  इस मामले मे कालेज की प्रिसपल  ने मुकदमा भी दर्ज कराया था।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!