एजुकेशन

गोविन्दाश्रम महोत्सव: जनपद के मालवीय स्व0 डॉ लाल जी द्विवेदी की स्मृति मेे देश के जाने माने शिक्षाविदो संग गोष्ठी

जनपद के मालवीय स्व0 डॉ लाल जी द्विवेदी की स्मृति मे वार्षिकोत्सव का प्रथम दिन
0 विंध्याचल मंडल के आयुक्त मुरली मनोहर लाल ने किया शुभारंभ
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर। 

विकास खंड पहाड़ी के पैडापुर स्थित स्वामी गोबिंदाश्रम इण्टर कॉलेज में जनपद के मालवीय माने जाने वाले स्व0 डॉ लाल जी द्विवेदी की स्मृति मे वार्षिकोत्सव का प्रथम दिन गोबिंदाश्रम महोत्सव के रूप मे शुरू हुआ।  दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में मुख्य अतिथि विंध्याचल मंडल के आयुक्त मुरली मनोहर लाल व विशिष्ट अतिथियो में गेंट विश्विद्यालय बेल्जियम के प्रोफेसर रमेश ऋषिकल्प व दिल्ली विश्वविद्यालय की डॉ रचना विमल एवं डॉ हरीश अरोड़ा एवं जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह रहे।

कार्यक्र्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि मुरली मनोहर लाल द्वारा सर्वप्रथम स्व0 डॉ0 लाल जी द्विवेदी के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद कालेज के प्रबंधक डॉ0 रविन्द्र कुमार दीवेदी व प्रधानाचार्य डॉ0 ओम प्रकाश शुक्ला व बालिका इण्टर कालेज के प्रधानाचार्या डॉ0 स्नेहलता द्विवेदी द्वारा माला पहनाकर व अंगवस्त्रम व वैच अलंकरण लगाकर सम्मानित किया गया। कालेज के छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना से शुरुआत हुई और उसके बाद कालेज के बच्चों द्वारा बालश्रम, नमामी गंगे, शिवतांडव, व पर्यावरण पर नाटक व एकाकी कर उपस्थित लोगो में संदेश दिए गए एवं कॉलेज के बच्चों ने गोरखपुर में फुटबॉल खेल में द्वितीय  स्थान में आने पर कक्षा 12 के दो छात्रों को मेडल आगरा क्रिकेट में प्रथम आने पर कक्षा 12 के ही दो दो छात्रों को मुख्य अतिथि द्वारा मेडल देकर सम्मानित किया गया।  इसके बाद मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा की डॉ0 लाल जी दिवेदी द्वारा अपने समय में शिक्षा क्षेत्र में  अथक प्रयाश व लगे रहने का ही आज यह परिणाम है की ग्रामीण क्षेत्र होने के बावजूद भी आज शिक्षा क्षेत्र में आप लोग अग्रणी है उन्हें कोटि कोटि धन्यवाद शिक्षा से ही भबिष्य में सुधार व जीवन को सवारा जा सकता है।  सामान्य अर्थो में बच्चो के माता पिता द्वारा बच्छो में  संस्कार डालना और विद्यालयो में भी ऐ सब सीखने से उनका दुहरा विकास होता है माता पिता द्वारा भी बच्चो में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति संस्कार डालना उनके विकास में सहयोग करता है।  जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने भीअपने उद्बोधन में कहाकि मेहनत ही जिंदगी में सफलता लाती है चाहे वो किसी भी क्षेत्र में हो और लक्ष्य को बनाकर कोई भी तैयारी करने पर उसको हासिल किया जा सकता है। रचना विमल ने कहा की शिक्षा की महत्ता एक ऐसी महता है की इसको जीवन मे उपयोग कर कुछ भी किया जा सकता है ऐ न तो घटने वाली चीज है और नही खत्म होने  वाली बल्की कईओ के अंदर इसके माध्यम से सुधार लाया जा सकता है।  इस मौके पर सुदामा प्रसाद, कमला सिंह, तेजलाल बड़ेबाबु, शिवाकांत पाण्डेय, भोलानाथ तिवारी, राजीव सिंह समेत कालेज के समस्त स्टॉप मौजूद रहे व अन्य कालेजो से भी लोग पहुचे रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता रमाशंकर द्विवेदी व संचालन उमाशंकर पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम में आये सभी लोगो का आभार कालेज के प्रधानाचार्य डॉ ओमप्रकाश शुक्ला ने व्यक्त किया। 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!