जन सरोकार

ग्राम  स्वराज अभियान के अर्न्तगत किसान कल्याण कार्याशाला का किया गया आयोजन

 

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

भारत सरकार एवं उ0 प्र0 सरकार के निर्देश के क्रम में ग्राम स्वराज अभियान के अर्न्तगत जनपद के समस्त विकास खण्डो में आज कृषि विभाग द्वारा किसान कल्याण कार्यशाला का आयोजन कर किसानो को तकनिकी विधी से खेती करने तथा फसल की उत्पादकता बढाने के बारे में जानकारी वैज्ञानिको द्वारा दी गयी।
किसान कल्याण कार्यशाला पटेहरा कला में विधायक मडिहान रमाशंकर पटेल व जिलाधिकारी अनुराग पटेल के द्वारा संयुक्त रूप् से द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का सुभारम्भ किया गया। किसान कल्याण दिवस के अवसर पर विकास खण्ड के सभागार में कृषको की गोष्ठी का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर बारह कृषको को मृदा स्वास्थ कार्ड विधायक व जिलाधिकारी द्वारा प्रदान किया गया इसके अलावा प्रगतिशील किसानो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  कार्यशाला में उपस्थित किसानो को समबोधित करते हुए विधायक मडिहान श्री अनुराग पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री व उ0प्र0 के मुख्यमंत्री जी द्वारा 2022 तक किसानो की आय को दुगनी करने की दिशा में अनवरत काम कर रही है। सरकार का प्रयास है कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओ का लाभ प्रत्येक किसान के व जन-जन के दरवाजे पर पहुचे ताकि उनके जीवन स्तर को सुधार कर समाज की मुख्य धारा से जोडा जा सकें।  उन्होने कहा कि ग्राम स्वराज अभियान योजना सरकार का चलाने का यही उद्देश्य है कि सभी को याजनाओ की जानकारी हो ताकि वे उसका लाभ ले सकें। पटेहरा तथा राजगढ ब्लाक में सिचाई व पेयजल के विगत समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि पेयजल समस्या से निजात पाने के लिये मुख्यमंत्री जी से वार्ता कर कार्य योजना बनाया गया है अगले एक साल में पूरे जनपद में इस समस्या से निजात पाया जा सकता है।
जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा किसी भी गांव का विकास राष्ट्र गांव से शुरू होता है और गांव में ही किसान बसता है । उनहोने कहाकि वैज्ञानिको द्वारा बताये गये तकनिकी और आधुनिक खेती से ही कम खर्च में फसल की उत्पादकता को बढाकर अपनी आय को बढाया जा सकता है। उन्होने कहा कि किसान भाई सिर्फ रासायनिक उर्वरको पर निर्भर न रहकर जैविक व औषधिय खेती की दिरूा में भी आगे बढना चाहिये ताकि अपने आय को दुगना किया जा सकें। उन्होने कहाकि किसानो के हर मदद के लिये प्रशासन कटिबद्ध है जब भी किसी कृष्क भाई को कोई भी आवश्यकता हो तो प्रत्येक कार्य दिवस में पातः नौ बजे से ग्यारह बजे तक कलेक्ट्रेट में सम्पर्क कर सकते है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख राजगढ ने भी किसानो को सम्बोधित किया। किसान कल्याण दिवस सभी विकास खण्डो के अलावा कृषि विान केन्द्र बी0एच0यू0 बरकछा में भी आयोजन किया गया । सभी कार्यशालाओं में कृषि विभाग द्वारा अनुदानि योजनाओ, मत्स्य, उद्यान, रेशम, पशुपालन विभाग के बारे में जानकारी स्टाल लगाकर दिया गया। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि अशोक उपाध्याय, परियोजना निदेशक डा0 हरिचरन सिंह, कृषि वैज्ञानिक के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!