मिर्जापुर

चने के खेत मे 5 फिट का मगरमच्छ भटककर पहुच जाने से लोग दहशत जदा हो गये

वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे मे लेकर गेरुआही स्थित नदी में छोडा

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर(मडिहान)।

जिले के मडिहान थाना के गढ़वा गाव स्थित मौजा चिकसी में चने के खेत मे 5 फिट का मगरमच्छ भटककर पहुच जाने से लोग दहशत जदा हो गये। स्थानीय लोगो ने उसे गवयी तरकीब से पकड लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे वन विभाग के लोगो ने कब्जे मे लेकर जंगल मे छोडने मे जुट गये।
जानकारी के अनुसार गढवा गांव के उक्त पुरवा मे सुबह अचानक लोगों ने विशालकाय मगरमच्छ दिखाई दिया। इसकी सूचना पूरे गा मे जंगल मे आग की तरह फैल गई। लोगों ने दहशत वश अपने घरो के दरवाजे बंद कर लिये। लेकिन गाव के कुछ जांबाज लोगो ने अपना तरकीब लगाया और मगरमच्छ को पकड़कर बाधा और वन विभाग को सूचित कर दिया। सूचना पर पहुची वन विभाग की टीम ने उसे कब्जे मे लेकर गेरुआही स्थित नदी में छोड़ दिया। वन विभाग की टीभ टीम में वनरक्षक पंच बहादुर सिंह, हरिश्चन्द पटेल व अर्दली लक्ष्क्षन शामिल है। पकडने वाले ग्रामीणो मे ग्रामीण सूरज, लक्षमन, हनुमान शामिल रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!