क्राइम कंट्रोल

जीआरपी मिर्जापुर नेे चोरी के स्वर्ण आभूषण, नशीले पाऊडर और नगदी सहित दो शातिर अपराधियो को किया गिरफ्तार 

0 जीआरपी थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य व उनकी टीम ने भ्रमण के दौरान रंगेहाथ किया गिरफ्तार 
0 विभिन्न ट्रेनो मे चोरी लूट छिनैती की घटनाओ को अंजाम देते थे पकडे गये शातिर

 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

         पुलिस महानिदेशक रेलवे बीके मौर्य लखनऊ द्वारा चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक पीके मिश्रा एवं पुलिस उपाधीक्षक मोनिका चड्ढा के दिशा निर्देश पर शनिवार को मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर चलाये गये अपराध एवं अपराधियो के खिलाफ अभियान के क्रम मे जीआरपी थानाध्यक्ष केदार नाथ मौर्य के निर्देशन मे विभिन्न ट्रेनो मे चोरी लूट छिनैती की घटनाओ को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशो को रंगेहाथ चोरी के सामान और नशीले पाऊडर के साथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष जीआरपी केदारनाथ मौर्य के निर्देशन मे उपनिरीक्षक विनोद कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक श्री प्रकाश, कांस्टेबल ईसलाम, कॉन्स्टेबल सुजीत कुमार और कांस्टेबल लल्लन पाल सभी लोग शनिवार को प्रातः चार बजे भ्रमण कर रहे थे कि इसी दौरान  रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर पानी टंकी के ढलान के पास दो शातिर किस्म के अपराधी जो विभिन्न ट्रेनो मे चोरी लूट छिनैती की घटनाओ को अंजाम देते है, मौजूद होने की सूचना मुखबिर से मिली। बिना देर किया जीआरपी टीम मौके पर पहुंची तो दोनो को रंगेहाथ चोरी करते हुए चोरी के सामान के साथ पकड़ लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नरेश भुइया  पुत्र स्व0 धूरा निवासी टाटीदीरीह, थाना धुरकी, गढवा, झारखंड के पास से  60 ग्राम नशीला पाऊडर और सोने की एक अंगूठी बरामद किया गया। इसके खिलाफ  अपराध संख्या 36/18 एनडीपीएस एक्ट सहित  आईपीसी की 379 व  380 धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत  करते हुए जेल भेज दिया गया। दूसरे अभियुक दीपक कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी बाली सोनबरसा थाना  थाना नवानगर बकसर बिहार के पास से  70 ग्राम नशीला पाऊडर, चोरी के 1500 रूपये, सोने की कान की बाली मय पाच सौ रूपये बरामद किये गये। इसके साथ ही काला बैग, इस्तेमाल कपडे व अन्य सामान बरामद हुए। इसके खिलाफ अपराध संख्या 35/18 एनडीपीएस एक्ट सहित  आईपीसी की 379 व  380 धाराओ मे मुकदमा पंजीकृत  करते हुए जेल भेज दिया गया। दोनो अभियुक्तो ने जीआरपी के समक्ष स्वीकार किया कि वे विभिन्न ट्रेनो मे आने जाने वाले यात्रीयो से चोरी और छिनैती का काम करते है और आज रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिये गये।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!