ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के चुनार थानांतर्गत कैलहट में गुरुवार को ठगों ने मिलकर कैलहट निवासी शिवजग सिंह (70) से 15 हजार रुपये ठग लिए। शिवजग सिंह ने बताया कि दोपहर लगभग 2 बजे इलाहाबाद बैंक कैलहट से 15 हजार रुपये निकालकर घर जाने लगे। रास्ते मे मिले एक युवक ने अपना दुखड़ा सुनाते हुए अपने पास रखे 10-10 ग्राम के दो सोने के टुकड़े दिखाते हुए उसके बदले रुपये की मांग की परंतु उन्होंने मना कर दिया। तभी अचानक कही से एक अधेड़ व्यक्ति वहां आ पहुँचा और बातो बातों में 16 हजार रुपये देकर 10 ग्राम सोने का टुकड़ा ले लिया और शिवजग सिंह को भी इतने कम पैसे में मिल रहे 10 ग्राम सोने के टुकड़े को लेने के लिए कहा। इतने कम दाम में 10 ग्राम सोना पाने के लालच में उन्होंने अपने पास रखे 15 हजार रुपये देकर सोना खरीद लिया और आगे जाकर बाजार के एक व्यक्ति को सारी बात बतायी, तो उस व्यक्ति ने सोने की जांच कराई तो पता चला कि सोना नकली है। ठगे जाने का पता चलते ही वृद्ध व्यक्ति वहीँ बेहोस हो गए। मामले की सुचना बैंक पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को दी गयी परंतु तब तक काफी देर हो चुकी थी। दोनों ठग फरार हो चुके थे। काफी खोजबीन के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चला।