एजुकेशन

डीएम के आदेश के बावजूद रोज की तरह खुले रहे भदोही के तमाम निजी स्कूल

0 डिसीप्लीन का दिखाते हैं रौब, पर डीएम का आदेश की परवाह नही
ब्यूरो रिपोर्ट, भदोही

डीएम विशाख ने कड़ाके की ठंड व कोहरे को देख बुधवार शाम को कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी, अंग्रेजी व हिंदी माध्यम के गैर सरकारी एवं कान्वेंट स्कूलों को 21 व 22 दिसंबर को बन्द रखने का निर्देश दिया था। साथ ही गम्भीरता से लेकर स्कूलों को आदेश का अनुपालन करने को भी कहा था। इसके बावजूद काफी गैर सरकारी व कान्वेंट स्कूल गुरुवार को भी धड़ल्ले से खुले रहे। बता दें कि ऐसे कान्वेंट स्कूल जिनका प्रशासन ‘डिसीप्लीन-डिसीप्लीन’ कहकर छात्रों व शिक्षकों को नियम व कायदों का पालन कराते नही थकता। वे जिले के मुखिया के आदेशों का छात्र हित में अनुपालन करने के बजाय धड़ल्ले से बेखौफ होकर धज्जियां उड़ाते दिखे । सूफ़ीनगर में स्थित कान्वेंट स्कूल बुधवार को भी हर रोज की तरफ सुबह ही खुल गया। जो डीएम के फरमान की अवहेलना करता दिखा। । यह मात्र एक नमूना है, पर हकीकत में नियमों की अनदेखी करने वाले व अपनी हुकूमत चलाने वाले निजी स्कूलों की संख्या काफी है। अब इसे जिला प्रशासन के आदेश की नाफरमानी कहें या फिर नजरिये का फेर। यह तो अब इससे जुड़े लोग ही तय कर सकेंगे। मगर जहां भी स्कूल खुले हैं, उनमें पढ़ने वाले बच्चे ठंड से कांपते हुए स्कूल पहुंचने को तो मजबूर हैं ही, फीस देने वाले अभिभावक भी विवश हैं।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!