क्राइम कंट्रोल

नशीला पदार्थ एवं चोरी करने के उपकरण समेत जहरखुरानी गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

0 किसी भी समाचार हेतु संपर्क करें : 7355757272

0 नशीला पदार्थ डाईजापाम का सेवन यात्रीयो को कराकर उक्त उपकरण से सूटकेस बैग आदि तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
स्थानीय राजकीय रेलवे पुलिस के थाना अध्यक्ष केदारनाथ मौर्य एवं उनकी टीम ने गुरुवार को आधी रात के बाद मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के फोन नंबर दो एवं तीन के बीच पश्चिम तरफ पानी टंकी के पास से दो शातिर जहरखुरानो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है। टीम ने इनके पास से चोरी करने के उपकरण और नशीला पदार्थ डाईजापाम गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीआरपी थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्य, उपनिरीक्षक प्रकाश, कॉन्स्टेबल लल्लन पाल और कॉन्स्टेबल सुरेश राम द्वारा रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिंग की जा रही थी कि इस दौरान जरिए मुखबिर की सूचना पर टीम रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के दो तीन के बीच पानी टंकी के निकट नाम पट्टिका के पास पहुंचकर दो शातिर जहरखुरानो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार जहरखुरानी गिरोह के सदस्यो विकास कुमार दूबे उर्फ कृष्ण कुमार दूबे पुत्र कैलाश नाथ दूबे निवासी कचहरी रोड सिविल लाइन थाना कोतवाली शहर और अवधेश कुमार पाल पुत्र सीता पालन निवासी लायन नौगवा थाना लालगंज को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से जीआरपी टीम ने क्रमश 40 और 35 ग्राम नशीला पाऊडर डाईजापाम साथ ही चोरी करने के ऊपकरण कटरीना और पिलास बरामद किया गया है। जीआरपी थानाध्यक्ष श्री मौर्य ने बताया कि अभियुक्त विकास के खिलाफ अपराध संख्या 104/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट और अभियुक्त अवधेश के खिलाफ अपराध संख्या 105/18 अंतर्गत धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट तथा अपराध संख्या 106/18 अंतर्गत धारा 401 आईपीसी टकराव और पिलास बरामद होने के कारण दर्ज किया गया है। बताया कि पकडे गये जहरखुरान ट्रेन मे नशीला पदार्थ डाईजापाम का सेवन यात्रीयो को कराकर उक्त उपकरण से सूटकेस बैग आदि तोडकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। शुक्रवार को किसी ट्रेन मे चढने वाले थे कि पकड़कर लिये गये।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!