जन सरोकार

पटेहरा के अंत्योदय कार्डधारक परिवारो को मिला सरकार का सूखा राहत पैकेज, पर सरकारी तंत्र ने धूप मे बिठाया और पानी को तरसाया

अन्त्योदय कार्डधारकों को मिला सूखा राहत पैकेज
0 विधायक ने पैकेज खोल खाद्य सामग्री का लिये जायजा जिसमें तेल के ब्रांड को लेकर दिखे नाराज
0 कई अंत्योदय कार्ड धारक को नही मिली सामग्री
0 मायूस अंत्योदय कार्ड धारकों ने सरकार पर लागये भेदभाव का आरोप
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर(मडिहान)।
पटेहरा विकास खण्ड परिसर में क्षेत्रीय विधायक रमाशंकर सिंह पटेल और जिलाधिकारी अनुराग पटेल के उपस्थिति मे रविवार को 266 अंत्योदय  कार्ड धारक परिवार को सुखा राहत पैकेज का वितरण किया गया। पैकेज के तहत मिले कार्टून मे 25 किलो आलू, 15 किलो आटा, 5 किलो चना दाल, 3 लीटर सरसों का तेल, 1 किलो देशी घी, 1 किलो मिल्क पावडर, व 1 किलो नमक दिया जा रहा है। राहत सामग्री व आलू पाकर अन्त्योदय परिवार के कार्ड धारकों में खुशी का ठिकाना नही था।  वहीं गांव की व्योबृद्ध पुरुष व महिलाये भी उक्त राहत पैकेज के लिए चिलचिलाती धूप में सुबह से अपने नंबर का इंतजार करती रही,  पर जहां इनको सूचना 11 बजे की दी गयी थी वही 2 बजे से शुरू हुआ पैकेज का बांटना। विधायक व जिलाधिकारी की 3 से चार घंटे तक महिलाये प्रतीक्षा करती रहीं। इन्हे पन्द्रह दिन बाद फिर मिलेगा राहत सामग्री व आलू वही एसडीएम मड़िहान सविता यादव ने बताया कि पटेहरा विकास खण्ड के 2558 अन्त्योदय परिवार को उक्त सूखा राहत सामग्री का पैकेज व आलू  का वितरण इसी महीने में दो बार किया जाएगा। यह पैकेज केवल 15 दिन की खुराक के अनुसार सरकार ने दिया है। तहसील द्वारा 53 राजस्व ग्राम केवल रबी फसल में सूखा घोषित किया गया है।
 
राहत सामग्री वितरण से पहले विधायक व जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने ब्लाक सभागार में रखे राहत सामग्री व आलू  का पैकेज खोल कर चेक किया।  जिसमें कडुआ तेल नेचर फिट की जगह सलोनी कम्पनी का पाया गया। जिस पर सप्लायर से पूछ ताछ भी दूरभाष पर कर अपर जिलाधिकारी फाइनेंस राजितराम प्रजापति को कार्यवाही हेतु कहा गया।
वितरण में तुलसीपुर व अमोई के दो गांव में 265 लोगो को सुखा राहत सामग्री वितरण किया गया। जिसमें तुलसीपुर के 91 व अमोई के 41 अन्त्योदय परिवार को राहत पैकेज नही मिल सका। जिन्होंने भेदभाव करने का आरोप लगाया और मायूस होकर घर जाना हुआ। प्रधान विमला तिवारी और घनश्याम कोल ने छूटे परिवारों को भी सम्मिलित करने का अनुरोध किया । राहत सामग्री वितरण में विधायक व जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी राजित राम प्रजापति, एसडीएम सविता यादव, तहसीलदार रामजीत मौर्य, राजस्व निरीक्षक विजयकान्त पाण्डेय,  सहायक विकास अधिकारी पंचायत अशोक दूबे के साथ दर्जनों लेखपाल भी उक्त कार्यक्रम में तेज धूप को भुलाकर राहत पैकेज वितरण में सहयोगरत
रहे।
 
पैकेज लेने के लिए पहुंची महिलाओं को नसीब नही हुआ पीने के लिए पानी
सूखा राहत पैकेज वितरण के दौरान दुर्व्यवस्थाओं का अम्बार लगा रहा। इनके लिए पेयजल की कोई व्यवस्था नही की गई थी।  एक तरफ चिलचिलाती धूप में बिना पानी के सुबह से बैठी महिलाएं पाने के लिए इंतजार कर रही थीं,  तो वही कितनी महिलाएं भूख प्यास से ब्याकुल होकर वापस चली गयीं। पूरे ब्लॉक परिसर में नही था पीने के लिए पानी। ऐसे मे महिलाएं खरीद कर पानी पीने को मजबूर थी। ब्लॉक परिसर में समरसेबुल और टंकी जरूर बनी है। पर रविवार के ही दिन टंकी खाली थी। बैठने की भी व्यवस्था नही की गयी थी। एसडीएम मड़िहान के आने के बाद उनके कहने पर एक टेंट लगाया गया और साफ सफाई भी कराई गई। ब्लॉक परिसर में फैली गंदगी को देख एसडीएम नाराज उन्होंने कहा कि जब मुख्यालय पर ही है गंदगी तो और जगहों का क्या हाल होगा। एसडीएम मड़िहान द्वारा  एडीओ पंचायत को फोन कर बुलाया गया। एडीओ पंचायत अशोक दुबे के आने के बाद लगभग 1 बजे के बाद गरीब महिलाओं को पानी पीने के लिए नसीब हो सका।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!