गुरुवार को पटेहरा कला विकास खंड परिसर में अंत्योदय कार्ड धारकों को सुखा राहत पैकेज का वितरण एसडीएम मडिहान सविता यादव द्वारा किया गया। जिसमें सिरसी, सरसवा, लेदुकी, पूर्वा, परसिया, रामचंद्रपुर, पथरौर, देवरी समेत कुल 22 गाँवों के 345 अंत्योदय कार्ड धारको को सूखा राहत पैकेज मिला। राहत सामग्री पैकेज में 25 किलो आलू, 15 किलो आटा, 5 किलो चना का दाल, 3 लीटर सरसों का तेल, 1 किलो देशी घी, 1 किलो मिल्क पावडर, 1 किलो नामक दिया गया। एसडीएम ने बताये कि मड़िहान तहसील क्षेत्र के कुल 53 गांव रबी फसल को लेकर अति सूखा घोषित किया गया है और यह 31 गांव को सुखा राहत सामग्री बांटनी है जिसमें अभी तक तक छब्बीस गांव में राहत पैकेज बांटे जा चुके हैं। शेष गांव मे आगे की तिथियो मे दो बार वितरण किया जाएगा। इस मौके पर एसडीएम मड़िहान सविता यादव, राजस्व निरीक्षक विजय कान्त पाण्डेय व प्रमोद कुमार यादव की देखरेख में पैकेज वितरण मे क्षेत्रीय लेखपाल विद्याशंकर, कुँवर प्रताप, वैभव पाण्डेय, राहुल सोनकर, विनीत त्रिपाठी ने भी सहयोग किया।
सुनील गुप्ता ‘सोनू’, मडिहान।