ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर
12 मार्च को नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री भारत व इमैनुअल मैक्रोन राष्ट्रपति फ्रांस गणराज्य, राम नाईक राज्यपाल एवं योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री के जनपद के आगमन के अवसर पर जनपद में सुदृढ़ त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था का प्रबन्ध किया गया है। जनपदीय पुलिस के साथ ही जोन व परिक्षेत्र के जनपदों व वाह्य जनपदों से भी पुलिस बल उक्त कार्यक्रम हेतु आवंटित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर त्रिस्तरीय चेकिंग की व्यवस्था की गयी है, जिससे कि कोई भी आवंछनीय तत्व कार्यक्रम स्थल तक ना पहुँचने पाये। वी0वी0आई0पी0 के आगमन से लेकर कार्यक्रम स्थल व प्रस्थान तक कड़े सुरक्षा प्रबन्ध किये गये हैं। साथ ही मार्ग में भी पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति फ्रांस गणराज्य की सुरक्षा हेतु जनपद में एसपीजी, एनएसजी, सीबीसीआईडी, आईबी, एलआईयू एवं सुरक्षा मुख्यालस से डियूटी में लगे अधिकारीगणों का पूर्व से ही जनपद में आगमन होना प्रारम्भ हो गया है। साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था हेतु किये जाने वाले प्रबन्ध के सम्बन्ध में उच्चाधिकारीगण द्वारा मीटिंग कर आवश्यक निर्देश भी दिये गये हैं।
सुरक्षा में कुल 07 एसपी रैंक के अधिकारी, 07 एएसपी रैंक के अधिकारी, 22 सीओ रैंक के अधिकारी, 35 इंस्पेटक्टर रैंक के अधिकारी, 120 उपनिरीक्षक, 125 हे0कां0 व 1100 आरक्षी, 02 कम्पनी अर्धसैनिक बल, 04 कम्पनी पीएसी बल की ड्यूटी लगायी गयी है। इसके अलावा यातायात व्यवस्था हेतु 02 यातायात निरीक्षक, 10 टीएसआई, 29 मु0आरक्षी यातायात, 100 आरक्षी यातायात सहित अग्निशमन विभाग, एम्बुलेन्स आदि को भी लगाया गया है।