ब्यूरो रिपोर्ट, कोइरौना /भदोही।
विन्ध्याचल मंडल के प्रमुख पर्यटन स्थल भदोही जिले सीतामढ़ी स्थित महर्षि बाल्मीकि घाट पर गुरुवार की सुबह करीब 11 बजे स्नान कर रही 20 वर्षीय युवती की गंगा में डूब जाने से मौत हो गई। गोताखोरों के अथक प्रयास के बावजूद देर शाम तक शव को बरामद नहीं किया जा सका। ज्ञात हो कि मीरगंज भटहर जौनपुर की निवासिनी श्रेया सिंह उर्फ बरखा 20 पुत्री पप्पू सिंह अपने भाई व जीजा समेत परिजनों के साथ गुरुवार को सुबह सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में दर्शन व पर्यटन करने आई थी। वह करीब 11 बजे परिजनों के साथ गंगा स्नान कर रही थी लेकिन जरा-सी लापरवाही उसके लिए घातक सिद्ध हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक श्रेया नहाते-नहाते गहरे पानी में चली गई और तैरना ना जानने की वजह से डूबने लगी। उसे डूबते देख उसके जीजा बचाने के लिए उस ओर कूदे, लेकिन वह भी डूबने लगे। स्थानीय लोगों की मदद से श्रेया के बहनोई की जान तो बच गई, किंतु श्रेया मां गंगा की गोद में हमेशा हमेशा के लिए समा गई। सूचना मिलते ही मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोइरौना सारनाथ सिंह व चौकी इंचार्ज विनोद तिवारी के नेतृत्व में पुलिस पहुंच गई और गोताखोरों द्वारा खोज की जाने लगी। शाम तक शव को बरामद नहीं किया जा सका था। डूबी युवती श्रेया स्नातक प्रथम वर्ष की छात्रा थी और दो बहनों व एक भाई के बीच सबसे बड़ी थी। व उसके माता – पिता पुणे में हैं उन्हे घटना की सूचना दे दी गई है । मौके पर पहुंचे ज्ञानपुर क्षेत्राधिकारी रामकरन ने बताया कि चार गोताखोरों द्वारा शव को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। मिर्जापुर से महाजाल मंगाया गया है तथा इलाहाबाद से जल पुलिस के गोताखोरों को बुलाया गया है। जल्द ही लाश की बरामदगी कर ली जाएगी।