0 तीन विधानसभाओं के लिए 42 टेबल पर शुरू हुई मतगणना
भदोही।
मिर्जापुर के सभी 5 विधानसभा क्षेत्रों में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना नगर के मतगणना स्थल पर शुरू हो गई है। सुबह 8 बजे सर्वप्रथम पोस्टल बैलट की मतगणना प्रारंभ करके 8:30 पर पोस्टल बैलट की मतगणना का रुझान मतगणना कार्मिकों द्वारा दे दिया गया है। आपको बता दें कि जनपद भदोही के aurayi, gyanpur, bhadohi, विधानसभा के प्रत्याशियों एवं उनके मतगणना एजेंटों का आगमन सुबह 6:00 बजे से ही मतगणना स्थल पर होने लगा। मतगणना स्थल पर तैनात फोर्स एवं पुलिस के जवान जबरदस्त के बाद ही लोगों को अंदर आने की अनुमति दे रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि एक एक विधानसभा के लिए कुल 14-14 टेबल पर मतगणना की जा रहीं हैं। कुल 42 टेबल पर मतगणना जारी हैं।
देखना दिलचस्प होगा कि सुबह चेहरे पर ताजगी और जोरदार उत्साह से लबरेज प्रत्याशी और मतगणना एजेंट मतगणना उपरांत कैसा चेहरा लेकर बाहर निकलेंगे। कोई होली की गुलाल में रंगारंग होगा, तो किसी की चेहरे की रंगत ही फीकी नजर आएगी।
प्राथम चक्र में
Aurayi me निषाद Party के vipul दुबे आगे चल रहे