पहली बार 27 राज्यो के विभिन्न कला के शिल्पियों के उम्दा उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
नगर के कचहरी रोड स्थित सिटी क्लब के मैदान मे आयोजित भारतीय क्राफ्ट बाजार -2017 मे नगर समेत ग्रामीण अंचलो की भीड शुरू हो गई है। सुबह से देर शाम तक लोग मेले मेरे पहुंचकर न सिर्फ हस्तशिल्प को बढावा देने रहे है बल्कि बच्चो के कार्यक्रम का भी लुत्फ उठा रहे है। मेला आयोजक नफ़ीस मलिक एवम अनूप श्रीवास्तव ने मिडिया को बताया कि हस्तशिल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से देश के 27 राज्यो के विभिन्न शिल्पियों के वस्त्र, फर्नीचर, कुल्लू मनाली के ऊनी जैकेट व शाल, कोट, सदरी, पटियाला की फुलवारी जूती ,फुलकारी के सूट ,बरेली का जरी वर्क ,कानपुर का लेदर वर्क ,लखनऊ का चिकन वर्क ,महिलाओं के लिए किचन वेयर का आइटम, काटन शर्ट व् खादी कुर्ती, राजस्थानी व्यंजन आदि सामग्री रक्खी जा रही है।
इसके अलावा तमाम देश प्रसिद्ध राजस्थानी व्यंजन के साथ ही हस्तनिर्मित बच्चो के खेल विभाग अध्ययन की सामग्री जनपदवासियो को उपलब्ध कराने के लिए 100 से अधिक स्टाल लगाये गए है। बच्चों के लिए झूला एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है।कार्यक्रम आयोजक जन सहयोग एवं विकास संस्थान सोराव इलाहाबाद के नफ़ीस मलिक ने कहा कि सभी लोगो का उक्त प्रदर्शनी में प्रवेश निः शुल्क रखा गया है। ताकि अधिक से अधिक लोग मेला के साथ बच्चों का कार्यक्रम भी देख सके। उन्होंने बताया कि यह मेला 23 नवम्बर 2017 तक प्रितिदिन सुबह10 बजे से रात्रि 9 बजे तक चलता रहेगा।