ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
रविवार को भरूहना स्थित संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय पर केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री/जिले की सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने जनता दरबार लगाकर जिले भर से आयी जनता की समस्याओ को सुना। अधिकतर समस्याएं बिजली, पानी, सड़क राष्ट्रीय आरोग्य निधि से स्वास्थ्य सुविधा को लेकर रहीेेेे। इलाहाबाद से मीरजापुर मार्ग से जुड़ा हुआ पाली से हरगढ़ बाजार मार्ग बनवाने के सम्बन्ध में वहां के निवासियें ने केन्द्रीय मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को बताया कि इलाहाबाद से मीरजापुर मार्ग से जुडा हुआ पाली ग्रामसभा छानबे से हरगढ़ बाजार मार्ग लम्बाई लगभग तीन किलो मीटर लम्बा मार्ग पूर्णतयः क्षतिग्रस्त हो चुका है रहने वाले ग्राम सभा के निवासी राहगीर सड़क क्षतिग्र्रस्त होने के कारण परेशान हैं उक्त सड़क को बनवाने के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखा, जनता दरबार में नवीन मण्डी स्थल जंगी रोड़ के व्यापारियों ने भोलानाथ सोनकर की अगुवाई में अपनी बात को रखते हुये केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी को बताया कि मण्डी सचिव द्वारा व्यापारियों का उत्पीडन और जिलाधिकारी के आदेश का अवहेलना के सम्बन्ध में अपनी बातों को रखा और मण्डी समिति के व्यापारियों ने बताया कि समस्त व्यापारी 1999 से लाइसेंस लेकर अब तक काम करते चले आ रहे हैं सन 2009 में हम व्यापारियों को 70 दुकानों का आवंटन निलामी के तहत शेड नं0-1 व 2 की तरफ कर दिया गया है जिसके बाद भी हम लोगों को अपनी दूकान में शिप्ट नही कराया गया सन 2009 से अबतक निरंतर किराया लिया जाता रहा मण्डी सचिव द्वारा लगातार व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द कराने की बात को रखा, जनता दरबार में जिले के क्षेत्रों में पानी की समस्या छाया रहा जिस पर केन्द्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया जनता दरबार में मुख्य रूप से अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, प्रदेश सचिव रमाशंकर सिंह पटेल, डा0 शिव प्रसाद विश्वकर्मा, रामलोटन बिन्द, ई0 त्रिलोक सिंह, मेघनाथ पटेल, उदय पटेल, संजय उपाध्याय, डा0 अनिल सिंह पटेल, डा0 एस0पी0 पटेल, राजकुमार, राधेश्याम पटेल, दिनेश्वर सिंह, अभिषेक पटेल, गोपाल दास शर्मा आदि प्रमुख लोग रहे।