ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल माक्रों अपने चार दिवसीय भारत दौरे के अंतिम दिन सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के मुताबकि तय समय पर अपनी धर्मपत्नी ब्रिजिट माक्रों के साथ वाराणसी के बाद मिर्जापुर पहुचे। यहा श्री माक्रो एवं देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बतौर मुख्य अतिथि जिले के छानबे विकास खंड अंतर्गत दादर कला गांव में बनकर तैयार प्रदेश के सबसे बडे सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण संयुक्त रूप से किया।
पूर्व निर्धारित समय पर पहुचे पीएम मोदी और फ्रांस गणराज्य के राष्ट्रपति इमैनुएल माक्रो का हेलीपैड पर ही केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल, जिले के प्रभारी मंत्री एवं सूबे के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल सहित जिले के सभी विधायको रत्नाकर मिश्र, राहुल प्रकाश कोल, रमाशंकर पटेल, अनुराग सिंह और शुचिस्मिता मौर्य ने दोनो राष्ट्राध्यक्षो का स्वागत किया। यहा से निकलकर दोनो राष्ट्राध्यक्ष सौर ऊर्जा संयंत्र के सडक मार्ग से होते हुए उद्घाटन स्थल पर पहुचे जहा शिलापट्ट के आगे लगे परदे को हटाकर उद्घाटन किया और दोनो राष्ट्राध्यक्षो ने एक दूसरे से हाथ मिलाकर दोनो देशो से बेहतर संसंबंध और मित्रता का संदेश दिया। हाथ हिलाकर लोगो का अभिवादन स्वीकार किया। कार्यक्रम स्थल पर मंच से नीचे ऊतरकर पहाडी के ऊपर से ही दोनो राष्ट्राध्यक्षो ने सौर ऊर्जा प्लांट का निरीक्षण भी किया। तत्पश्चात फ्रांस डेलिगेसी और अन्य अतिथियो से हाथ मिलाकर आभार जताया। उद्घाटन करने के उपरांत दोनो राष्ट्राध्यक्ष पुन: वापस हो गये।
इस दौरान प्रदेश के राज्यपाल रामनाईक, सीएम योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, जिले के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल, पाचो विधायक रत्नाकर मिश्र, राहुल प्रकाश कोल, रमाशंकर पटेल, अनुराग सिंह और शुचिस्मिता मौर्य, जिलाध्यक्ष बालेन्दु मणि त्रिपाठी, आशुकान्त चुनाहे, नगरपालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल के अलावा फ्रांस गणराज्य के संभ्रांत नागरिको सहित सौर ऊर्जा संयंत्र के प्रोजेक्ट मैनेजर तुषार मलिक, चीफ आपरेटिंग आफिसर प्रकाश मोराणकर सहित कंपनी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे।