बाजार व्यापार

मिर्जापुर मे अपार सफलता के बाद लखनऊ मे शिल्प हैंडी क्राफ्ट मेला

1 से 10 दिसंबर तक होगा आयोजन   
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

                   
 मिर्जापुर मे क्राफ्ट मेले की अपार सफलता के बाद अब लखनऊ शिल्प हैंडी क्राफ्ट मेला 2017 का आयोजन रामभरोसे मैकू लाल इंटर कालेज तेली बाग लखनऊ में 1 दिसम्बर 2017 से 10 दिसम्बर 2017  आयोजित की गयी है। उक्त जानकारी मिडिया को देते हुए आयोजक नफ़ीस मलिक एवम अनूप श्रीवास्तव ने बताया की मिर्ज़ापुर में संथा ने भारतीय क्राफ्ट बाजार -2017  का आयोजन  सिटी क्लब कचहरी  रोड में 14 से 24 नवम्बर तक थी जिसे लोगो की मांग के कारण 26 नवम्बर तक की गयी है। इसके बाद लख़नऊ में 1 दिसम्बर से आयोजित है ।संस्था के नफ़ीस मलिक ने बताया कि हस्त शिल्प को बढ़ावा देने हेतु संस्था देश के 27 राज्यो के विभिन्न शिल्पियों के वस्त्र, फर्नीचर, एवम कुल्लू  मनाली के ऊनी जैकेट शाल, कोट, सदरी एवम राजस्थानी व्यंजन के 300 से अधिक स्टाल लगाये जायेगे। मिर्ज़ापुर के सफल आयोजन पर  कार्यक्रम के आयोजक जन सहयोग एवं विकास संस्थान के द्वारा सभी का आभार व्यक्त  किया गया।        

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!