जन सरोकार

मिर्जापुर मे तहसील दिवस:  455 के सापेक्ष महज  13 मामले का हुआ निस्तारण

0 चुनार मे एक भी मामले का तत्काल निस्तारण नही
0 अवशेष के लिए पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम भेजी गई  
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 

जिले के सभी चार तहसील मे आयोजित तहसील दिवस मे फरियादियो की फरियाद सुनकर दिवसाधिकारीयो ने निस्तारण किये। सदर तहसील मे आयोजित तहसील दिवस मे कुल 158 मामले आये जिनमे से 6 का तत्काल निस्तारण किया गया। अवशेष के निस्तारण के लिए टीम रवाना किया गया। तहसील दिवस मे एसडीएम अरविंद चौहान एवं तहसीलदार विकास कुमार पाण्डेय ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि फरियादियों के शिकायती प्रार्थना पत्रो को मौके पर जाकर शासन की मन्शा के अनुरुप निस्तारण करें। फरियादियों के निस्तारण मे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगा। तहसीलदार विकास कुमार पाण्डेय ने बताया कि तहसील दिवस मे  राजस्व  से सम्बन्धित मामलों मे पैमाईश न होना एव सरकारी भूमि पर अतिक्रमण  के मामले सर्वाधिक रहे। पुलिस से सम्बंधित मामले भी रहे। इस दौरान सीओ सिटी, सीओ सदर, सभी बीडीओ, सभी थानाध्यक्ष, बीईओ सिटी राजेश वैश्य, समेत सभी विभाग के तहसील वह ब्लाक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह लालगंज तहसील सभागार मे मगलवार को तहसील दिवस का आयोजन एसडीएम लल्लनराम व क्षेत्रिय बिधायक राहुल प्रकाश के नेतृत्व मे सम्पन्न हुआ। तहसील दिवस मे कुल 73 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 5 प्रार्थना पत्रो का मौके पर निस्तारण किया गया। क्षेत्रिय बिधायक राहुल प्रकाश ने फरियादियों की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए सम्बंधित अधिकारियों को पारदर्शी ढंग से निस्तारित करने का निर्देश दिये।  इस अवसर  पर तहसीलदार ओम प्रकाश पान्डेय,  ब्लाक प्रमुख महेन्द्र गिरि,  रेन्जर पीसी यादव,  एसडीओ अतुल रघुवंशी व राजस्व निरीक्षक,  लेखपाल मौजूद रहे। मडिहान संवाददाता के अनुसार सीडीओ प्रियंका निरंजन की उपस्थिति मे तहसील दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान 115 मे से 2 मामलो का निस्तारण किया गया। इस अवसर पर एडीएम विजय बहादुर, प्रभारी डीएम/ सीडीओ प्रियंका निरंजन,  एसडीएम सविता यादव व तहसीलदार रामजीत मौर्य मौजूद रहे। 
चुनार तहसील मे आयोजित तहसील दिवस मे  109  मे से    एक भी मामला मौके पर निस्तारित नही हो सका। जबकि सभी मामलो के लिए टीम रवाना की गई। इस अवसर पर एसडीएम चुनार सुनील कुमार मिश्र, नायब तहसीलदार चुनार प्रभु नाथ यादव के अलावा सभी मातहत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!