जन सरोकार

यूपी के मिर्ज़ापुर में 12 मार्च को पीएम मोदी दे सकते है बड़ी सौगात

0 12 मार्च को फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुअल मैक्रोन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आ रहे मिर्जापुर
 ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्ज़ापुर।
        जिले में प्रदेश के सबसे बड़े सोलर प्लांट के लोकार्पण में 12 मार्च को फ्रांस के राष्ट्रपति एमनुअल मैक्रोन के साथ मिर्जापुर के दादर कला गाव मे पहुच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यक्रम में आना तय हो गया है। पीएम मोदी यहा जिले को कोई बडी सौगात दे सकते है।  जिले मे बुधवार को एसपीजी की टीम आने के साथ ही पीएम के कार्यक्रम में समिल होने पर लगा संसय पूरी तरह से दूर हो गया है। प्रधानमंत्री के आने का प्रोटोकाल भी आ चुका है और एसपीजी के पहुंचने के बाद उनका आना पूरी तरह से पक्का हो गया है।
छानवे विकास खंड के विजयपुर स्थित दादर कला गांव में फ्रांस कि कंपनी एन्जी द्वारा बनाये गए प्रदेश के सबसे बड़े 75 मेगावाट के सोलर प्लांट के लोकार्पण के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाग लेना निश्चित हो गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा का दायित्व निभाने वाले एसपीजी के जवान जिले में गुरुवार को पहुंच गये है। डीएम बिमल कुमार दूबे और एसपी आशीष तिवारी विन्ध्याचल थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह व पुलिस व प्रशासनिक अमला भी पहुचकर सुरक्षा व्यवस्था के संबंध मे प्रोजेक्ट इंचार्ज तुषार मल्लिक और कंपनी के चीफ आपरेटिंग आफिसर प्रकाश सर ने एसपीजी के आने की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी।

कार्यक्रम के अनुसार एसपीजी की दो टीम जिले में पहुंची है। इसमे एक टीम वाराणसी से सीधे दादरा कला गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का जायजा ली और सुरक्षा तैयारियों को जाचा परखा। श्री मल्लिक ने बताया कि एसपीजी टीम 12 मार्च तक कार्यक्रम स्थल को अपने निगरानी में लेकर तैयारी पूरा करवाएगी। इस दौरान चप्पे-चप्पे पर टीम की नजर रहेगी। इस बीच कार्यक्रम स्थल पर बाहरी व्यक्ति का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। नक्सल प्रभावित जिला होने के कारण और जिले में एक साथ दो दो राष्टयाध्यक्षों की मौजूदगी को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम को लेकर एसपीजी और स्थानीय पुलिस भी खास ध्यान दे रही है। गुरूवार को पूरा प्रशासनिक अमला यहा पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का चप्पा चप्पा छानता रहा।तीसरी बार पीएम मोदी कर रहे जिले मे आगमन 

0 भाजपा अपना दल कार्यकर्ताओ मे भी भारी उत्साह

कार्यक्रम स्थल पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर बड़े पुलिस अधिकारियों के लगातार दौरे हो रहे है। इससे पहले आईजी रेंज विजय सिंह मीणा और पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने सुरक्षा तैयारियों को लेकर कार्यक्रम स्थल का लगातार दौरा कर रहे हैं। वहीं आठ सौ मजदूर और तीस इंजीनियरों को लगा कर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

 

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जनपद में तीसरा दौरा है। इससे पहले लोक सभा चुनाव 2014 में प्रचार के दौरान शहर के पुतलीघर में आयोजित जनसभा में भाग लेने आये थे। दुबारा वह प्रदेश में हाल ही में सम्पन्न हुए विधान सभा चुनाव के दौरान चनईपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आये थे। मगर पहली बार जिले में किसी प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आएंगे। उधर भाजपा जिलाध्यक्ष बालेन्दु मणि त्रिपाठी ने बताया कि तीसरी बार पीएम के जनपद आगमन से कार्यकर्ता पदाधिकारी खासे उत्साहित है। और दोनो राष्ट्राध्यक्षो के खैरमकदम की पूरी तैयारी है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!