एजुकेशन

रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं:  डाॅ0 सुनीता त्रिपाठी

0 मुख्यमंत्री प्रदत्त नये ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन का के0 बी0 पी0 जी0 कालेज से हुआ शुभारंभ 
0 महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुल 17 यूनिट रक्तदान किया
  
ब्यूरो रिपोर्ट,  मिर्जापुर।
 
           
      नगर के मुसफ्फरगंज स्थित के0 बी0 पी0 जी0 कालेज मे प्राचार्य डाॅ0 सुनीता त्रिपाठी के निर्देशन मे मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रदत्त नये ब्लड कलेक्शन एवं ट्रांसपोर्टेशन वैन का शुभारम्भ के0बी0पी0जी0 कालेज के प्रांगण से किया गया। शिविर का उद्घाटन करते हुए प्राचार्य डाॅ0 सुनीता त्रिपाठी ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। एक यूनिट रक्त से कोई तीन जिन्दगी बचाई जा सकती हैं। मूलतः रक्तदान दूसरों के जीवन को बचाने के लिए किया जाता है।

उन्होंने कहाकि रक्तदान करने से शरीर में ऊर्जा सदैव बनी रहती है, क्यूंकि जिस तेजी से रक्त शरीर से बाहर निकलता है उसी तेजी से शरीर रक्त की पूर्ति करता है। महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने कुल 17 यूनिट रक्तदान किया। जिसमें आकाश प्रजापति, राहुल कन्नौजिया, शुभम शर्मा, अखिलेश कुमार, रजत गौड़, राहुल भारती, शनि कुमार, शशांक शेखर, राजश्री मैतिन, आस्था द्विवेदी, सफक शाहिन, साक्षी शुक्ला, सलोनी श्रीवास्तव, अनुराधा द्विवेदी, अर्चिता यादव, प्रीति आदि छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया। रक्तदान शिविर के संयोजक डा0 एस0 एन0 सिंह ने बताया कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति कम से कम वर्ष में 3 बार रक्तदान कर सकता है। अन्त में प्राचार्य ने रक्तदान करने वाले छात्र-छात्राओं को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस कार्यक्रम में डा0 गौरीशंकर द्विवेदी, डा0 राजशेखर शुक्ला, लेफ्टिनेंट डा0 मकरन्द जायसवाल, कार्यालय अधीक्षक शरदचन्द्र उपाध्याय, रत्नेशचन्द्र वर्मा, रामानुज सिंह, गोविन्दलाल, किशोरीलाल आदि उपस्थित रहे। डा0 राजन कुमार (प्रभारी रक्तकोष) की टीम ने रक्तदान का कार्य सम्पन्न किया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!