0 मा के करतूतो के चलते बेटे ने बहन के ससुर संग मिल दोनो को उतारा था मौत की घाट
0 आला कत्ल मे प्रयुक्त फरसा भी किया गया बरामद
फोटोसहित
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जनपद के हलिया थाने की पुलिस ने हलिया थाना इलाके में वन विभाग के वाचर एवं एक महिला की हत्या का खुलासा कर हत्या में प्रयुक्त फावड़ा बरामद किया है। एसपी ने खुलासा किया कि यह दोहरा हत्या प्रेम प्रपंच में मृतका के बेटे मिथिलेश ने अपनी बहन के ससुर के साथ मिलकर किया था। पुलिस ने मृतका के समधी लक्ष्मण कोल को गिरफ्तार करते हुए आला क़त्ल में प्रयुक्त फरसा भी बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने गुरूवार को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि वारदात में शामिल मृतका का बेटा अभी फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
पुलिस लाइन में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान एसपी आशीष तिवारी ने बताया कि हलिया थाना इलाके के मटिहरा जंगल के पनियहवा नाला में वाचर सुरेन्द्र बहादुर सिंह और धिराजी उर्फ़ नन्हकी का शव 13 सितम्बर 2017 को मिला था। पुलिस कई बिंदु पर जाँच कर रही थी। जाँच दौरान मृतका के बेटे एवं समधी की गतिविधि संदिग्ध मिली। पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद मामला प्रेम प्रपंच का सामने आया। बताया कि सुरेन्द्र बहादुर सिंह और नन्हकी के प्रेम प्रसंग का चर्चा गांव में होने से उसका बेटा काफी आक्रोशित था। ऐसे मे इस वारदात को अंजाम देने के लिए पिकनिक का आयोजन किया गया। योजना के तहत शराब और मछली का दावत रखा गया। इसके लिए मिथिलेश 12 सितम्बर को ही घर से निकल गया था। दावत के बाद जब वाचर नशे में हुआ तब मिथिलेश और लक्ष्मण करीब डेढ़ बजे दोपहर में पहुंचे। पनियहवा नाला के किनारे पेड़ के नीचे लेटे वाचर के गले पर फावड़े से प्रहार कर दिया। नन्हकी की चिल्लाकर भागने पर उसे भी दौड़ाकर पीछे से वार कर मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद शवों को नाला में खींचकर करने के बाद फरार हो गये। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ने मोबाइल का स्विच आफ कर फरार हो गये। पुलिस ने एक को दबोच लिया है। जबकि मृतका के बेटे की सरगर्मी से तलाश कर रही है।