क्राइम कोना

विस्फोटक पदार्थ, शराब गाजा के साथ कई गिरफ्तार 

विस्फोटक पदार्थ, शराब गाजा के साथ कई गिरफ्तार

0 जुआ खेलते दस जुआरी भी पकडे गये

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।


पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में मंगलवार को जनप में अवैध शराब, गाँजा, हिरोईन, पशु तस्करी आदि के व्यापार में संलिप्त अपराधियो एवं जुआरियों के विरूद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करायी गयी। उक्त चलाये गये अभियान के दौरान जनपद में 01 मैक्स वाहन में रखा 600 इडी व 450 गुल्ला बरामद 01 गिरफ्तार, 45 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 05 अभियुक्त गिरफ्तार, 02 वाहनों पर क्रूरतापूर्वक लाद कर ले जा रहे 07 राशि गोवंश व 05 पड़वा बरामद व हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते 10 लोग गिरफ्तार किये गये। 

उपनिरीक्षक  पंकज कुमार राय थाना को0देहात ने शाहपुर चौसा से  नींबू लाल पुत्र नन्हकू निवासी शाहपुर चौसा थाना को0देहात  को 05 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। एचसीपी बंशीधर थाना चील्ह ने गड़गेड़ी तिराहा से भाई लाल पुत्र बसन्तू सोनकर निवासी गड़गेड़ी थाना चील्ह  को 10 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।उपनिरीक्षक  अशोक सिंह थाना कछवां ने पिपराही मोड़ से प्रदीप कुमार शर्मा पुत्र कृष्णकान्त शर्मा निवासी सबेसर थाना कछवां मीरजापुर को 10 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया।  उपनिरीक्षक  रामकुमार यादव प्रभारी चौकी कजरहट थाना चुनार ने ग्राम पिरल्लीपुर से रामआशीष मौर्य पुत्र कल्लू प्रसाद मौर्य निवासी सुन्दरपुर थाना चुनार मीरजापुर को 10 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। उपनिरीक्षक उमाशंकर गिरी प्रभारी चौकी शेरवां थाना जमालपुर ने सहिजनी से अभियुक्त छोटी शाह पुत्र सगीर शाह निवासी लठिया सहिजनी थाना जमालपुर  को 10 लीटर नाजायज कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। सभी के खिलाफ अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।
 

05 राशि पड़वा बरामद व 01 गिरफ्तार
कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत मंगलवार को सायं उपनिरीक्षक पंकज कुमार राय चौकी प्रभारी बरकछा मय हमराह गश्त में मामूर थे कि बरकछा कला से एक मैजिक वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे 05 राशि पड़वा बरामद करते हुये 01 फिरोज अली पुत्र जान अली निवासी रामपुर थाना लालगंज मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में कोतवाली देहात में मु0अ0सं0-490/17 अन्तर्गत धारा 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।
इसी तरह उपनिरीक्षक चन्द्रशेखर सिंह प्रभारी चौकी जमुआ थाना कछवां मय हमराह गश्त में मामूर थे कि जरिये मुखबिर 01 पिकअप पर गोवंश लादकर ले जाने सम्बन्धी सूचना प्राप्त हुई। इस सूचना पर चौकी प्रभारी जमुआ मय हमराह उक्त वाहन की तलाश में निकले थे कि जयापुर मोड़ से एक पिकअप वाहन पर क्रूरतापूर्वक लादकर वध हेतु ले जा रहे 07 राशि गोवंश बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में कछवां में मु0अ0सं0-307/17 अन्तर्गत 3/5ए/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया। आरोपी मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गये।
 

जुआ खेलते 10 गिरफ्तार, 1920.00 रूपये व ताश के 104 पत्ते बरामद
उपनिरीक्षक कमलेश कुमार थाना चील्ह मय हमराह गश्त में मामूर थे कि पंचायत भवन चील्ह से गुलाब यादव पुत्र फुन्नू यादव निवासी थाना चील्ह  सहित 06 नफर को सार्वजनिक स्थल पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर मौके पर मालफण से 1060.00 रूपये तथा ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चील्ह में मु0अ0सं0-188/17 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आरोपियो को जेल भेजा गया।
इसी तरह उपनिरीक्षक श्याम नारायण सिंह थाना चील्ह मय हमराह गश्त में मामूर थे कि पंचायत भवन चील्ह से बऊ मांझी पुत्र परदेशी निवासी मवैया थाना चील्ह  सहित 04 नफर को सार्वजनिक स्थल पर हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते समय गिरफ्तार कर मौके पर मालफण से 860.00 रूपये तथा ताश के 52 पत्ते बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में थाना चील्ह में मु0अ0सं0-189/17 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्तगण को जेल भेजा गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!