ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
व्यापार करने कार्यालय तेलियागंज से भरूहना स्थानांतरित किये जाने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रांतीय मंत्री एवं नगर अध्यक्ष शत्रुघ्न केशरी के साथ एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को जिलाधिकारी बिमल कुमार दूबे से मुलाकात की। डीएम को अवगत कराया कि सभी व्यापारी नगर मे ही रहते और दुकानदारी करते है। ऐसे मे भरूहना मे कार्यालय लेकिन जाने से दिक्कत का सामना करना पडेगा। श्री केशरी ने नगर के व्यापारी बंधुओ की तरफ से मांग किया कि कार्यालय को नगर के ही किसी मुहल्ले मे स्थापित किया जाय या संभव हो तो कार्यालय स्थानांतरित होने से रोका जाय। बता दे कि मंगलवार को व्यापार कर एसोसिएशन के अधिवक्ता भी डीएम से मिले थे और कार्यालय स्थानांतरण पर विरोध दर्ज कराया था और कार्यालय नगर मे ही रहने देने की मांग की थी।