जन सरोकार

शकुनि पत्रकारिता की बजाय नारद पत्रकारिता की देश को नितांत आवश्यकता: प्रेम शुक्ल 

0 राष्ट्र और समाज हित मे हो पत्रकारिता 
0 विश्व पत्रकारिता दिवस एवं देवर्षि नारद जयंती समारोह का आयोजन
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर। 
देवर्षि नारद जयंती समारोह समिति के तत्वावधान मे मंगलवार एक मई को विश्व पत्रकारिता दिवस एवं देवर्षि नारद जयंती समारोह का आयोजन नगर के बाजीराव कटरा स्थित राही लाज के सभागार मे किया गया। राष्ट्रधर्म एवं पत्रकारिता विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियो द्वारा भारत माता और देवर्षि नारद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं सरस्वती वंदना द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर की छात्राओ द्वारा करते हुए मातृ प्रणाम कर किया गया। तत्पश्चात ब्रह्मनाद एवं शांति मंत्र का वाचन किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्रम प्रदान कर स्वागत किया गया। इसके बाद कार्यक्रम संयोजक नितिन ने अतिथियो का परिचय कराया।
     उपस्थित गणमान्य एवं पत्रकारो को संबोधित करते हुए मुख्य वक्ता भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम प्रकाश शुक्ल ने कहा कि संघ नया मानक तय करते हुए पत्रकारिता को पुरातन की ओर ले जाने की ओर संकल्पित है। नारद जयंती और पत्रकारिता का क्या संबंध है। कहाकि हिन्दी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर ही पंडित युगल किशोर जी ने उदंत मार्तण्ड मे भी लिखा कि पत्रकारिता की यह प्रेरणा देवर्षि नारद से प्राप्त कर रहे है। क्योकि वे सब कुछ लोकमंगल के लिए कर रहे थे। उनका लोकमंगल ही हेतु था। इसलिए सनातन परंपरा को मृत करने का परंपरा बन गया। इस सनातनता को भूलने का प्रयास किया जा रहा है। इतिहासकारो ने बताया कि हमारे साहित्य को अपने हिसाब से करने का प्रयास किया जा रहा है। कहाकि नारद जी के व्यक्तितव को तोडने मोड़ने का काम हिन्दी फिल्मो के द्वारा किया गया। यह छल योजनाबद्ध छल है। हम और हमारी पत्रकारिता लोकमंगल के लिए है। अमृता सोनी ने शपथ पत्र दायर कर राम को काल्पनिक कहा। लेकिन नासा के शोध के अनुसार सभी प्रमाण वनगमन मार्ग का ऐतिहासिक और वैज्ञानिक महत्व है। जैसे राम कृष्ण है वैसे ही नारद जी ऐतिहासिक व्यक्ति है। जिस तरह प्रिन्ट मीडिया के हाथ मे कलम, फोटोग्राफर के हाथ मे कैमरा और इलेक्ट्रॉनिक मीडीया के हाथ मे विडियो कैमरा होता है, ठीक उसी तरह
नारद जी के हाथ मे वीणा है। आरएसएस के सर संघचालक जी के निर्देशन मे यह दिवस पूरे देश मे मनाया जा रहा है। कठुआ काण्ड के बाद मृत्युदंड का प्रावधान किया गया है। अपराध का साइंटिफिक और अभियोजन के बाद ही दंड होना चाहिए,  ताकि ऐसे अपराध करने से लोग डरे। कठुआ मे निर्दोष को परेशान किया गया। गिरफ्तारी गलत लोगो की हुई। जुनैद की हत्या हिन्दू मुस्लिम दंगे को लेकर नही हुई लेकिन अमेरिका तक को यह सूचना पत्रकारिता के माध्यम से बताया कि भारत मे धार्मिक असहिष्णुता है। जब यरूशलम मे चर्च नही था, तब केरल मे चर्च बन गया था। कोई सहर्ष धर्मान्तरण होता है,  तो उसका विरोध नही। इस तरह की पत्रकारिता शकुनि पत्रकारिता है।  जो हिंसक और भारत को बदनाम रहा वाली पत्रकारिता है। कोई भी राष्ट्र तभी सशक्त हो सकता है,  जब उसे राष्ट्र की पत्रकारिता सशक्त निष्पक्ष और निर्भीक होगी। अमेरिका, पाकिस्तान के बारे मे वहा की मीडिया एजेंसीया वहा के हितो को लेकर काम कर रहे है लेकिन यहा कोई एजेन्सी इस तरह के कार्य नही कर पा रही है। राष्ट्र के कलयाणार्थ पत्रकारिता करिये। समाज और देश मे स्वच्छ आईने मे अच्छा बुरा जो भी दिखे सिर्फ उसे ही मीडिया मे लाये। शकुनि पत्रकारिता की बजाय नारद पत्रकारिता करने का काम करने के साथ ही शकुनि पत्रकारिता के खिलाफ खडा होना नारद जयंती का मुख्य उद्देश्य होगा। विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद आर पी एन सिंह ने कहाकि महर्षि नारद जी आद्य पत्रकार है। उनकी बहुत ही निगेटिव छवि थी। पत्रकारिता चार स्तंभ मे से एक है। निर्भीक पत्रकारिता वह है, जो अन्य तीन स्तम्भ को अपने सही दायित्व निर्वाह के लिए मजबूर कर्ता है। आज भारतवर्ष को निर्भीक पत्र पत्रकार और पत्रकारिता की आवश्यकता है। मारीशस की जनता पत्रकार काफी सक्रिय है।  सभी पत्रकारो को मारीशस आने के लिए आमंत्रित किया।
अध्यक्षता डा0 अमित अग्रवाल ने करते हुए कहाकि यह धारयति सह धर्म कहा गया है। समय के साथ ही देश हित और समाज हित मे हम सभी को राष्ट्रीय हित मे अपना धर्म निर्वहन करना चाहिए। मेरा मानना है कि पत्रकारिता एक मजबूत स्तंभ है आपका काम है बाकि के तीन स्तंभ को आईना दिखाने का कार्य करे ताकि विश्व पटल पर हमारे राष्ट् की छवि बढे।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल, विधायक रत्नाकर मिश्र, विभाग प्रचारक विश्व प्रताप जी, अंगराज सिह जी, तिलकधारी जी, प्रकाश सर्राफ, केशव तिवारी, धर्मराज जी, अंगराज सिंह जी, जिला प्रचारक श्याम जी, सौमित्र वाजपेयी, प्रमोद दूबे,  चंद्रान्शु गोयल, नगर अध्यक्ष श्याम सुंदर केशरी के अलावा उपस्थित पत्रकारो मे विमलेश अग्रहरि, अश्विनी शर्मा, राजेंद्र तिवारी, अमरेश मिश्र, सुजीत वर्मा, अशोक सिंह मुन्ना, संजय दूबे, धीरेन्द्र सिंह, विपिन पाण्डेय, नेमत खान गुड्डू, वीरेन्द्र दूबे, रामलाल साहनी, ओमशंकर गिरी, संतोष कुमार,   नितिन अवस्थी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा0 अमित अग्रवाल एवं संचालन बीएचयू के पत्रकारिता संकाय के छात्र भगवान सहाय ने किया। आभार ग्यापन आनंद गुप्ता जी ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!