क्राइम कंट्रोल

शराब के साथ एक जुआ खेलते 3 आरोपी गिरफ्तार, एक का गुण्डा एक्ट में चालान

ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर। 
                 
 जनपद के अलग अलग थाना की पुलिस ने 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ 01 अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। साथ ही सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 03 जुआरी क गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 1445 रूपये व 52 ताश के पत्ते बरामद किये गये। 
कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत  को उपनिरीक्षक देवेन्द्र प्रताप सिंह चौकी प्रभारी करनपुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि ग्राम राम टेढ़वा से संतोष कुमार सोनकर पुत्र राजाराम निवासी वीरपुर थाना कोतवाली देहात 10 लीटर कच्ची देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया। इस सम्बन्ध में कोतवाली देहात में अपराध संख्या-677/17 अन्तर्गत धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। थाना जमालपुर में सार्वजनिक स्थान पर हार-जीत की बाजी लगाकर ताश के पत्तों से जुआ खेलते 03 जुआरी गिरफ्तार किये गये। इनके पास से 1445 रूपये तथा ताश के पत्ते बरामद हुए। उपनिरीक्षक विजय प्रकाश यादव थाना जमालपुर मय हमराह गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि मुकबा नाला दोहरी में सार्वजनिक स्थान पर ताश के पत्तों से हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे राम अधार बियार पुत्र गिरजा बियार निवासी डोहरी थाना जमालपुर सहित 03 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया। मौके पर मालफण से 1140 रूपये व ताश के 52 पत्ते बरामद किये गये तथा जामातलाशी में 305.00 रूपये बरामद हुये। इस सम्बन्ध में थाना जमालपुर में अपराध संख्या-294/17 अन्तर्गत धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आरोपियो को जेल भेजा गया।

कोतवाली शहर में हुई कार्यवाही
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।

                     अपराध एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु की जाने वाली कार्यवाही के क्रम में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त अपराधी मृदुल खत्री पुत्र बावन दास खत्री निवासी टेढ़ी नीम थाना कोतवाली शहर के विरूद्ध धारा 3(1) गुण्डा निवारण अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी। पुलिस के मुताबिक उक्त अभियुक्त का जनता में भय व्याप्त है एवं इसके भय से कोई भी इसके विरूद्ध गवाही देने को तैयार नहीं होता है। इस सम्बन्ध में कोतवाली शहर में अपराध संख्या-449/17 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गुण्डा निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!