शार्ट सर्किट से स्कूल मैजिक में लगी आग, बाल बाल बचे बच्चे
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के पडरी थाना क्षेत्र के देवरी गाव के समीप एक विद्यालय की स्कूल मैजिक बुधवार की सुबह शार्ट सर्किट की चपेट मे आने से धू धू कर जल गई। जानकारी के अनुसार देहात कोतवाली के मिश्र लहौली मे संचालित एक स्कूल की मैजिक बच्चो को बुधवार को सुबह देवरी आमघाट से लीवाकर जा रहा था। चालक झिगुरा निवासी रामसेवक तिवारी पुत्र स्व0 उदित नारायण तिवारी मैजिक लेकर जैसे ही देवरी गाव पहुँचा कि शार्ट सर्किट से मैजिक में आग फैल गई जिससे मैजिक धू धू करके जल गई और पूरी मैजिक जलकर नष्ट हो गई। संयोग ही था कि चपेट मे आते ही चालक वह आसपास के लोगो ने बच्चो को सुरक्षित बाहर निकाल लिया बच्चो को कोई क्षति नही हुई। मौके पर थानाध्यक्ष पडरी विजय प्रताप सिंह पहुचे बच्चो को सुरक्षित बचाते हुए फायर ब्रिगेड को बुलाये जिससे जल रही मैजिक पर काबू पाया गया।
और ये बच्चे थे सवार
सचिन तिवारी पुत्र देवेंद्र तिवारी उम्र 5 वर्ष निवासी झिगुरा, हर्षित तिवारी पुत्र जयप्रकाश तिवारी उम्र 5 वर्ष निवासी झिगुरा, नैन्सी तिवारी पुत्र योगेन्द्र तिवारी उम्र 5 वर्ष निवासी झिगुरा, मयंक तिवारी पुत्र विजयशंकर तिवारी उम्र 5 वर्ष निवासी झिगुरा, योग्यता पाण्डेय पुत्र अरविंद कुमार पाण्डेय उम्र 4 वर्ष निवासी झिगुरा, और यश तिवारी पुत्र देवीशंकर तिवारी उम्र 5 वर्ष निवासी झिगुरा बैठे थे।
स्कूल प्रबंधन भी है जिम्मेदार
स्कूल प्रबंधन और आमजन भले ही घटना को सामान्य मान रहे हो। पर गार्जियन भयभीत और परेशान नजर आ रहे है कि आखिर ऐसी खटारा गाड़ी का प्रयोग बच्चो के आवागमन मे क्यों किया जाा रहा है। बता दे कि मैजिक वाहन का प्रयोग परिवहन विभाग सिर्फ टीचर्स के आवागमन के लिए परमिट कर्ता है लेकिन यहा बच्चे ढोये जा रहे है। यही नही स्कूल के मान्य अमान्य होने की भी पडताल होने जरूरी समझी जा रही है।