क्राइम कोना

शिव मंदिर में मिला युवक का शव, फैली सनसनी

0 हत्या की आशंका, जला कर पहचान मिटाया गया
 ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
  जिले के हलिया थाना क्षेत्र के  मबेलाही गांव स्थित एक शिव मंदिर में  गुरुवार को सुबह जब दर्शन पूजन के लिए लोग पहुंचे तो,  28 वर्षीय का  युवक का अधजला शव मंदिर परिसर में देखकर  सन्न रह गए।  धीरे-धीरे  यह खबर लोगो तक जंगल में आग की तरह पूरे गांव में और तत्पश्चात पुलिस तक पहुंची। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक युवक की हत्या कर शव को ठिकाने लगाया गया है और  उसे जला कर  उसका पहचान मिटाने का पूरा प्रयास किया गया है।
  प्राप्त जानकारी के अनुसार  हलिया थाना के बेलाही गांव में स्थित शिवमंदिर में गुरुवार को सुबह जब लोग दर्शन पूजन के लिए गये तो 28 वर्षीय अज्ञात युवक का अधजला शव दिखाई पडा।  चेहरे को जलाकर पहचान मिटाने का प्रयास किया गया है। जिससे चेहरा का पहचान नही हो पाया। युवक जींस पैंट और शर्ट पहने  हुये था। कहीं से उसे लाकर यहां हत्या की गयी है ऐसा आशंका जताया जा रहा है।
ट्रांसफार्मर से निकली आग, 2 बच्चे झुलसे 

जानकारी के अनुसार विंध्याचल के पटेंगरा पुल के पास लगे पोल के ऊपर ट्रांसफार्मर के पास दो  बच्चे खेल रहे थे  कि अचानक ट्रांसफार्मर से निकले आग से 2 बच्चे जल गए। मुसहर बस्ती के ज्योति (8 वर्ष) पुत्र  छोटेलाल, गुमी (9 वर्ष) पुत्री जमुना ट्रांसफार्मर के पास खेल रहे थे।  ट्रांसफार्मर में किसी पक्षी के टकराने से ट्रांसफार्मर से निकले चिंगारी ने दोनों बच्चे को जला दिया। जिसमे ज्योति गम्भीर रूप से जल गयी और गुमी हल्की चपेट में आई।  सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के अधीक्षक ने एसके सिंह ने बताया की बच्ची अब ठीक है कोई खतरा नहीं है।

दर्शनार्थियों से भरी ऑटो पलटी, 10 घायल 
बिहार के हरसू ब्रह्म से दर्शन कर वापस लौट रही दर्शनार्थियों से भरी ऑटो गुरुवार को सुबह मिर्जापुर जिले के देहात कोतवाली थाना अंतर्गत बरकट्ठा बाजार में अनियंत्रित होकर पलट गई इस घटना में ऑटो पर सवार 8 से 10 लोग घायल हो गए विमलेश 4 के लिए स्थानीय अस्पताल में दाखिल कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद की थाना कोतवाली देहात अन्तर्र्गत गुरुवार को पीआरवी 1096 अपने प्वाइंट पर जा रही थी कि रास्ते में देखा कि बरकछा बाजार में एक आटो नंम्बर यूपी 63 टी 2960 रोड के किनारे पेड़ में टकरा गयी थी। पास जाकर देखा गया तो आटो चालक फरार था। आटो में लगभग 8 से 10 लोग सवार थे, जिनको चोटें आयी थी। पीआरवी कर्मियों द्वारा तत्परता से एम्बुलेंस बुलवाकर एम्बुलेंस व पीआरवी में घायलो को लादकर इलाज हेतु सदर अस्पताल मीरजापुर लाया गया। दौराने उपचार पूछ-ताछ से पता चला कि घायल अभय शुक्ला पुत्र विजय शुक्ला निवासी-अन्तसुर्इ थाना-बाधराज जनपद-प्रतापगढ, हिरालाल पुत्र टिघुरी निवासी माधोपट्टी थाना जफराबाद जनपद जौनपुर व जीतनरायण पुत्र स्व0 गिरी निवासी बासुदेवपुर थाना औरार्इ जनपद भदोही व तीनो लोगो के घर के कुछ लोग जो हरसु ब्रम्ह बिहार से दर्शन कर के आ रहे थे कि आटो अचानक पेड़ से टकरा गयी। इसके बाद चालक वहा से फरार हो गया और हमलोग उसी में फसे रह गये।  घायलो के घर वालो को सूचना देते हुए आटो को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर पीआरवी अपने गन्तब्य को रवाना हो गयी।
ट्रेक्टर से दबकर अर्धविक्षिप्त महिला की मौत
 ब्यूरो रिपोर्ट, मड़िहान।
मड़िहान थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव में गुरूवार को दोपहर लगभग एक बजे ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आ जाने से महिला मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार गांव गोपालपुर निवासी रमाशंकर पाल का भतीजा संजय पाल ट्रेक्टर पर बांस की बल्ली लेकर अपने घर जा रहा था।  अभी बस्ती में पहुचा ही था की तभी सड़क किनारे बैठी गोपालपुर गांव निवासी अभिलाख की पत्नी प्रभावती 45 वर्ष ट्रेक्टर के आगे आ गई। जब तक चालक कुछ समझ पाता तब तक मृतिका का सिर चक्के के नीचे आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर मौत हो गई।  सूचना पर पहुची मड़िहान पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया परिजनों ने बताया कि वह कई माह से उसका मानसिक संतुलन खराब चल रहा है। जिससे वह हमेशा इधर उधर भागती रहती थी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!