0 पूरी रात कलाकारो के भजन संकीर्तन मे झूमते रहे
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
श्री श्याम जी सेवा संघ चैरिटेबल ट्रस्ट दक्षिण फाटक श्रीकृष्ण मार्ग के तत्वावधान मे श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन जेठुवन एकादशी के अवसर पर मंगलवार को किया गया। ट्रस्टी आकाश सिंघानिया ने बताया कि भव्य श्रंगार का दर्शन सायंकाल सात बजे से शुरू हुआ। भव्य श्रंगार का दर्शन कर आने वाले भक्तजन निहाल हो उठे। छप्पन भोग के उपरांत अखण्ड ज्योति दर्शन शुरू हुआ और भजन संकीर्तन रात्रि 9 बजे से 4 बजे भोर तक चला।
सबसे पहले श्री श्याम जी का भव्य श्रंगार पुरोहित व पुजारी पं0 राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी द्वारा किया गया। और हजारो की संख्या मे पहुचे भक्तो ने दर्शन पूजन किया।
शुभम अग्रवाल, राजेंद्र श्रीवास्तव और मंगला जी आदि भजन गायक कलाकारो ने रात से 9 बजे से प्रातःकाल तक भजन प्रस्तुत कर लोगो को भाव विभोर कर दिया। श्याम तेरी बंशी पुकारे राधा नाम, नटवर नटखट नंद किशोर माखन खान गयो माखन चोर आदि भजन पर लोग झूम उठे। इस अवसर पर नत्थूलाल सिंघानिया, प्रदीप सिंघानिया, बृजमोहन अग्रवाल, रवींद्र कुमार लुण्डिया, अनिल अग्रवाल, सोनू शान्तुवाला, ललित शान्तुवाला, अश्वनी शर्मा, सत्यम गुप्ता, कृष्णा शान्तुवाला आदि रहे।