सडक दुर्घटना मे प्रेस फोटोग्राफर गंभीर, मदद को बढाए हाथ
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर।
नगर के सिविल लाईन मे पुराना उपभोक्ता फोरम के पास के निवासी हिन्दुस्तान अखबार के फोटोग्राफर इन्द्र प्रकाश श्रीवास्तव का कचहरी के पास एक्सीडेंट हो गया जिससे उनके सर पर गंभीर चोट लगी है। चिकित्सको के अनुसार उनकी हालत गम्भीर बताते हुए उन्हे वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि अधंकार भरे कचहरी रोड पर सोमवार को रात्रि करीब सवा आठ बजे दो बाइकों की टक्कर हो गई। जिसमें हिंदुस्तान अखबार के फोटोग्राफर श्रीवास्तव जी गंभीर रुप से घायल हो गये। बता दे कि इस मार्ग पर सड़क किनारे एक बड़ा सा गड्ढा और कुछ ही दूर पर सड़क पर ही स्थित एक विशाल खतरनाक पेड़ भी दुर्घटना का पैगाम लाता रहता है। प्रशासन ने इस ओर ध्यान देना कभी उचित ही नहीं समझा। इस मार्ग से गुजरते समय सावधानी हटी, दुर्घटना घटी का शिकार बनते बनते लोग बचते है। आज रात भी जब दुर्घटना श्रीवास्तव जी के साथ हुई तब भी अंधकार ही था।जिले के मिडिया जगत के लोगो ने एक अपील की है कि इस आकस्मिक घड़ी में इनके परिवार की मदद करे। हो सके तो इनकी आर्थिक मदद किया जाय, जिससे बेहतर इलाज हो सके।
ट्रामा सेन्टर के कोमा मे पहुचे श्रीवास्तव जी
ट्रामा सेंटर में भर्ती हुए है श्रीवास्तव जी। आईसीयू में है और कोमा में चले गए है और इस समय उनके लिए पैसे की जरूरत है। हम लोगों को कुछ ना कुछ मदद करना चाहिए। हर नेता के कार्यक्रम, हर व्यापारी के कार्यक्रम, शासन-प्रशासन में पहुंचने वाले श्रीवास्तव जी, हिंदुस्तान के फोटोग्राफर फोटो खींचने के लिए पहुंचे रहते थे। उनके संकटग्रस्त जीवन नाजुक है। अब मदद नहीं करेंगे तब कब करेंगे। डाक्टर ने अभी कुछ नहीं बताया है। आओ हम सब लोग मां विन्ध्यवासिनी से प्रार्थना करते हैं और मदद को हाथ उठाते है।