0 मानकों की धज्जियां उड़ा रहे प्राइवेट स्कूल, मनमाना फीस पर नही लग रहा लगाम
भास्कर ब्यूरो, मिर्जापुर(मड़िहान)।
पढ़ाओ या ले जाओ, फीस तो लगेगा ही। यह किसी और के नही बल्कि मड़िहान क्षेत्र के तिसुही स्थित ऐसे नामीगिरामी स्कूल के प्रिंसिपल का है, जिस स्कूल के अधिष्ठाता वर्तमान सत्ताधारी दल के सफेदपोश नेता है। जहा एक तरफ उनकी ही सरकार के मुखिया आदित्यनाथ योगी ने प्राईवेट स्कूलो के मनमानी खिलाफ कार्रवाई करने रहे है और रि एडमिशन फीस पर रोक लगा रखा है वही इस भाजपा नेता के स्कूल मे धड़ल्ले से रिहा एडमिशन फीसदी अभिभावको से वसूली जा रही है। तो फिर क्षेत्र और जनपद के अन्य स्कूलो की स्थिति का जायजा आसानी से लगाया जा सकता है। शनिवार को इस स्कूल के बाहर अभिभावक छात्र दाखिला के नाम पर धन उगाही करने का आरोप लगाते हुए सरकार को कोसते नजर आ रहे थे। मड़िहान क्षेत्र में कान्वेंट के नाम पर तिसुही स्थित इस स्कूल के बाहर मैनेजमेंट व्यवस्था पर तरह तरह के आरोप लगाते हुए भुनभुना रहे थे। कह रहे थे कि परिषदीय व माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षा स्तर में गिरावट के कारण तथा शासन प्रशासन की मिलीभगत से प्राइवेट स्कूलों में मनमाना चल रहा है। छात्रों के दाखिला व रिएडमिशन के नाम पर अभिभावकों से मनमाना धन उगाही का गोरखधंधा मजे से फलफूल रहा है। अभिभावकों का आरोप है कि एडमिशन फीस के नाम पर मनमाना लूटखसोट के लिए सम्बंधित विभाग के लोग भी जिम्मेदार हैं। लेकिन मड़िहान क्षेत्र में शासन प्रशासन का फरमान अभिभावक छात्रों से मनमाना फीस अब नही वसूल सकेगें प्राइवेट स्कूल ढाक के तीन पात’वाली जैसी कहावत चरितार्थ हो रही है। मड़िहान क्षेत्र का एक स्कूल तो मानो बिना किसी दबाव के मानक की धज्जियां खुलेआम उड़ा रहा हो। शनिवार को सुबह आस पास क्षेत्रों से लोग स्कूल में रिएड्मिशन कराने आये थे।जिनसे 14 सौ से दो हजार रुपये तक की मांग की जा रही थी। मनमाना फीस की वसूली पर अभिभावक सरकार को कोसते हुए खिसकते नजर आ रहे थे।