सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए बच्चों ने नवरात्री एवं दशहरा के के महत्त्व को समझाया
डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में नवरात्रि एवं दशहरा के अवसर पर हुआ आयोजन
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्ज़ापुर | नगर के भटौली रोड विजयपुरा स्थित डॉ. सरला सर्राफ पब्लिक स्कूल में नवरात्री एवं दशहरा के अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में बच्चों ने नवरात्री एवं दशहरा के के महत्त्व को समझने के लिए कार्यक्रम प्रस्तुत किये | माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों का वर्णन करते हुए बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से बताया की जिस प्रकार मां दुर्गा ने महिषासुर का वध कर सत्य और धर्म की सत्ता को पुनर्स्थापित किया उसी प्रकार मातृ शक्ति की पूजा से हम अपने भीतर के असुर रुपी बुराइयों को पहचान कर उसका वध करें और स्वयं को आसुरिक प्रकृति से मुक्त कराएं।
बच्चों ने कार्यक्रम के माध्यम से समाज की स्वार्थी, निर्दयी और प्रेम विहीन प्रवृत्ति को उजागर किया और यह सन्देश दिया की नवरात्री में माँ दुर्गा की उपासना करके दशहरा के दिन इस बुराई रुपी रावण का वध करें तभी हम पर्व को वास्तविक रूप से मना पाएंगे |
बच्चों ने दुर्गा माँ के समक्ष भक्ति भावना प्रकट करने के लिए इकठ्ठा होकर बड़े हर्ष और उल्लास के साथ डांडिया नृत्य किया |
चेयरमैन दिनेश चंद्र सर्राफ ने बच्चों को नवरात्री एवं दशहरा पर्व की शुभकामना देते हुए कार्यक्रम के लिए बधाई दिया |
इस अवसर पर डायरेक्टर आयुष कुमार सर्राफ, प्रधानाचार्य आस्था सर्राफ, प्रीति सर्राफ, राघवी सर्राफ, अस्मिता, प्रियंका, श्वेता, शिवाली, तनुजा, नीतू ,अमित, महेंद्र, रवि, अर्पित, आदि लोग उपस्थित थे |