जन सरोकार

सिंचाई समस्या के निदान के लिए मंत्री ने ली बैठक 

सिंचाई समस्या के निदान के लिए मंत्री ने ली बैठक
 ब्यूरो, मिर्जापुर।
 केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल जी ने मीरजापुर जिले के किसानों की सिंचाई की समस्या के हल हेतु  बाण सागर के गेस्ट हाउस में सिंचाई विद्युत विभाग के अभियंताओं के साथ मुख्य विकास अधिकारी के उपस्थिति में जिले में अवर्षण के कारण उत्पन्न हुई सिंचाई की समस्या के समाधानार्थ हेतु  बैठक की जिसमें तीन खण्डों पर विचार किया गया पहला ऐसा बांध जहां पानी है, सिंचाई नहीं हो पा रही है दूसरा जहां पानी नही है पानी का अभाव है जिससे सिंचाई नहीं हो पा रही है तीसरा, जो लिप्ट कैनाल से सिंचाई होते हैं उस बन्धे में अलग अलग खण्ड के अनुसार विचार किया गया जिसमें जहां बांधो में पानी है और टेल तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है और वहां पर अधिशाषी अभियंता सम्बन्धित अन्य अभियंता व सीचपाल डैमों पर अब से लेकर जब तक धान की सिंचाई नहीं हो जाती तब तक केन्द्रीय राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने  दिया और जल की उपलब्धता और आवश्यकता के सामजस्य हेतु सभी राजबहों मैनरों पर रोस्टींग कर सप्ताह में साढे 3 दिन हेड को और साढे 3 दिन टेल को पानी देना सुनिश्चित किया गया, इस हेतु जन जागरण एवं सहयोग के लिए सम्बन्धित लेखपाल और सम्बन्धित वीडियो के साथ पुलिस बल उपलब्ध कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया इसके अतिरिक्त राजगढ, पटेहरा क्षेत्र के सिंचाई हेतु सोनभद्र जनपद और मीरजापुर जनपद के अधिकारियों के साथ सोनलिप्ट धनरौल बांध, नंगवा बांध में पानी को लाने के लिए विन्ध्यमण्डल के मण्डलायुक्त कल बैठक कर वहां की रोस्टिंग के आधार बनाकर सिंचाई हेतु पानी लाने की व्यवस्था पर बात की गई  केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल से बात कर आवश्यक निर्देश दिये इसके अतिरिक्त लिप्ट कैनालों से सिंचाई को लेकर सबसे बडी बाधा लो बोल्टेज को लेकर आई जिस पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने उपस्थित विभागीय विद्युत अधिकारियों को लो बोल्टेज की समस्या को तत्काल हल करने को कहा साथ में ही मुख्य विकास अधिकारी से नहरों की कटिंग समाप्त करने के लिए ग्राम प्रधानों के सहयोग से इस कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया बैठक में मुख्य रूप से सिंचाई विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन, छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, हरिशंकर सिंह पटेेल, रमाकांत पटेल, रमाशंकर सिंह पटेल, रामकुमार विश्वकर्मा, अनिल सिंह, आदि प्रमुख लोग थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!