शिकायतों पर कड़ें शब्दों में चेताया सिक्का न लेने वाले बैंकों व व्यापारियों के विरूद्व होगी कार्रवाई
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
प्रदेश के वित्त मंत्री एंव जनपद के प्रभारी मंत्री राजेश अग्रवाल ने सिक्कों को लेकर मची किचकिच पर कड़े शब्दों में चेताया है कि सिक्का न लेने वालों पर कार्रवाई होगी। अपने जनपद प्रवास के दौरान जनप्रतिनिधियों एवं भाजपा कार्यकर्ता से मिली शिकायतों पर तल्ख रूख अख्तियार करते हुए उन्होंने कहा कि सिक्का न लेने वाले बैंकों व व्यापारियों के विरूद्व कड़ी कार्रवाई की जायेगी। जनपद के व्यापारियों एवं बैंक प्रतिष्ठानों द्वारा ग्राहक से सिक्के न लिए जाने की समस्या से नाराज नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, भाजपा जिला अध्यक्ष बालेन्दुमणि त्रिपाठी ने मां विंध्यवासिनी धाम दरबार में आए वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल से वार्ता के दौरान जिले में बैंक प्रतिष्ठानों एवं व्यापारियों द्वारा सिक्के न लेने से आम जनमानस को रही परेशानियों एंव इसकों लेकर फैले अफवाहों से अवगत कराते हुए बताया कि सिक्कों को न लेने से जहां लोगों को परेशान होना पड़ रहा है वहीं यह भारतीय मुद्रा का अपमान भी हो रहा है। इस पर प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी प्रकार का सिक्का बंद होने का कोई आदेश कहीं से प्राप्त नहीं हुआ है सभी प्रकार के सिक्के बाजार में प्रचलन में है। यदि इस प्रकार का कोई अफवाह फैलाकर लेन देन करने से बच रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। उन्होंने बैंकों और व्यापारियों को भी चेताया है कि सिक्कों को न लेने पर कार्रवाई की जायेगी। बताते चले कि नगर सहित जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक प्रतिष्ठानों एवं व्यापारियों द्वारा सिक्के न लिए जाने से बैंक ग्राहकों एवं लोगों के रोजमर्रा की जिंदगी में जीवन यापन हेतु सिक्के न चलने से कई प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ जा रहा है। इस समस्या के निदान हेतु नगर विधायक ने सिक्के न लेने वाले व्यापारियों एवं बैंक प्रतिष्ठानों के खिलाफ बैंक ग्राहकों एवं जनपद वासियों से अपील करते हुए सिक्के न लेने वाले बैंक प्रतिष्ठानों एवं व्यापारियों के खिलाफ भारतीय संविधान की धारा 124 के अंतर्गत भारतीय मुद्रा न मानने के आरोप में जिला प्रशासन से भारतीय मुद्रा न मानने वालों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर पीड़ित को न्याय दिलाने में सहयोग की अपेक्षा की है।