शौचालय निर्माण के लिए श्रमदान कर स्वच्छता का शपथ
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 17 सितम्बर श्री नेरन्द्र मोदी जी के जन्म दिन से 2 अक्टूबर महात्मा गांधी जी के जन्म दिन तक चलने वाले स्वच्छता ही सेवा बृहद अभियान के तहत केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल जी ने बरकछा कलां गांव में शौचालय निर्माण के लिए श्रम दान कर स्वच्छता का शपथ दिलाया। उन्होने उपस्थित गांव वासियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि हमारे गांव के हर घर में शौचालय हो हमारी बहु बेटियां खुले में शौंच न जायें इस लिए हर घर मेें इज्जत घर आज की आवश्यकता है देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने पूज्य बापू महात्मा गंाधी जी के स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने के लिए हम सब को मिलकर पूरा करना होगा। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहाकि हमारे हर गांव की गली स्वच्छ सुन्दर हो गांव खुले में शौंच मुक्त हो शौंचालय युक्त हो यह हर गांव के निवासियों का कर्तव्य है। कहा कि आजादी के बाद पहली बार पूरे देश में स्वच्छता के प्रति आम जनता में अलख जगाने वाले देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वच्छता का जादू पैदा किया है उन्होने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री, श्रीमती अनुंिप्रया पटेल जी का स्वच्छता के प्रति जिले में अभियान के तौर पर स्वच्छता और शौचालय के निर्माण के लिए श्रम दान उनके स्वच्छता के प्रति लगाव को दर्शाता है बरकछा कलां गांव में शौंचालय श्रम दान में मुख्य रूप से छानबे विधायक राहुल प्रकाश कोल, अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद पाल, अपना दल (एस) जिलाध्यक्ष रमाकांत पटेल, शशिकांत सिंह, अभिषेक सिंह, राजू पटेल, ग्राम प्रधान सहित सैकडों की संख्या में गांव वासी उपस्थित थें।