खेल खिलाड़ी

स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत हुई मैराथन दौड़, दो बच्चों ने जीता दिल

दो अक्टूबर को स्वच्छता ही सेवा के अन्तर्गत भारतीय जनता पार्टी अहरौरा ईकाई ने मैराथन दौड़ का आयोजन किया जो साई बाबा मंदिर से अहरौरा डीह तक होनी थी जिसकी दूरी लगभग तीन किलोमीटर है।इस दौड़ का शुभारम्भ विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल ने हरी झंडी दिखाकर किया। सैकड़ों लड़के स्वच्छता ही सेवा की टोपी और टी शर्ट पहने दौड़ रहे थे।

इन्हीं के बीच दो लड़के क्रमशः सात वर्षीय वीर अग्रहरि पुत्र हरिकिशन अग्रहरी पत्रकार दैनिक भास्कर और नौ वर्षीय प्रिंस भी दौड़ रहा था। किसी को विश्वास न था कि कड़ी धूप में ये बच्चे इतनी लंबी दूरी दौड़कर पूरा करेंगे मगर हुआ इसके विपरीत ये कई व्यक्ति को पछाड़ते हुए रेस पूरी की।रास्ते में इन बच्चों को दौड़ता देख भीड़ प्रोत्साहित करने के लिए शाबाश शाबाश की आवाज तेज से लगा रही थी। इस मैराथन को पूरा करने मात्र दस से पन्द्रह लड़के ही सफल हो पाये।

प्रथम विजेता राकेश कुमार को पांच सौ रूपये मिला। द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः प्रतीप और चंदन को मिला। इस कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सिंह ने किया। भाजपा पदाधिकारियों में मुख्य रूप से कृष्ण तिवारी, जय किशन जायसवाल, आशीष अग्रहरि, बबलू अग्रहरि, अंजनी जायसवाल, उमेश केशरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। भाजपा नगर अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी की टीम और रिंकू सोनकर ने इन दो बहादुर बच्चों को सौ सौ रूपये का नकद ईनाम दिया।प्रशासन की ओर से थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह और चौकी इंचार्ज कमलेश पाल भी उपस्थित थे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!