सनबीम स्कूल में आज से शिविर का शुभारंभ, चार मार्च को मैराथन का आयोजन
भदोही।
आधुनिक जीवन शैली के कारण व्यक्ति तनावग्रस्त जीवन जी रहा है। इसके चलते शरीर में तमाम प्रकार की बीमारियां घर कर रही हैं। इससे निजात दिलाने के लिए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा शहर के रजपुरा स्थित सनबीम स्कूल में नि: शुल्क 24 फरवरी सुबह सात बजे से 12 दिवसीय अलविदा तनाव शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी शुक्रवार को रजपुरा चौराहा स्थित विश्व विद्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान बहन पूनम ने दी।
बहन बीके पूनम दीदी ने बताया कि शिविर में तनावमुक्त व बीमारियों से बचने के गुर सुबह सात से साढ़े आठ बजे तक बताए जाएंगे। कहा कि तनाव के कारण आज परिवार बट रहा है, बच्चे माता-पिता का कहना नहीं मान रहे हैं। शिविर में साधकों को होमवर्क देकर गुस्सा शांत रखने के बारे में बताया जाएगा। पहले दिन मन की सैर, दूसरे दिन खुशी के सागर, तीसरे दिन शांति की लहरों का स्पंदन, चौथे दिन आत्म अनुभूति, पांचवें दिन शक्तियों से भरपूर, छठवें दिन परमात्म अनुभूति आदि विषयों पर आभ्यास कराया जाएगा।
कहा कि शिविर का आकर्षक प्रतिदिन मनाया जाने वाला उत्सव होगा। बताया कि शिविर का शुभारंभ सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त व जिलाधिकारी विशाख जी द्वारा किया जाएगा। बताया कि चार मार्च को विश्व सद्भावना मैराथन का आयोजन किया गया है। जिसमें साधक शिविर स्थल से होकर रजपुरा हनुमान बाग जाएंगे फिर वहां से वापस सनबीम स्कूल पर समापन किया जाएगा। इस मौके पर कुसुम दीदी, विजय लक्ष्मी दीदी, जितेन भाई, बृ्रजेश भाई आदि रहे।