0 चार घायलो को गंभीर अवस्था मे ट्रामा सेन्टर किया रेफर
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
ब्यूरो रिपोर्ट, मिर्जापुर।
जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के पियरवा पोखरा के पास तेज रफ्तार हाईवा की चपेट में आने से बारातियो से खचाखच भरी आटो के परखच्चे उड़ गए। इस पर सवार एक अग्यात अधेड़ महिला की मौत होने के साथ ही 1 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें से 4 को गंभीर अवस्था में वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम भी लगाया और हाईवा चालक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। काफी समझाने बुझाने के बाद जाम समाप्त कराया गया और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को समय लगभग 12 बजे 15 सवारियों से खचाखच भारी टेम्पो अहरौरा के चकिया स्टेंड से बरातियों व 2 सवारी को लेकर चकिया के लिये जैसे ही निकली कि 100 मीटर की दूरी तय करते ही पियरवा पोखरा पर चकिया की तरफ से आ रही हाइवा की चपेट मे आ गया। जिससे टेम्पो के परखचे उड गये। इस घटना मे एक अगयात अकेडमी की मौके पर मौत हो गयी जबकि 12 घायल हो गये । स्थानिय लोगो ने 100 पर सूचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहाँ डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर गम्भीर रूप से घायल 4 को ट्रामा सेन्टेर रेफर कर दिया। घायल मे बलवंत पुत्र भुल्लन (55), अभिमन्यु पुत्र बलवंत (दूल्हा ) (20), रामदुलारी पत्नी बलवंत (42), बूँदधु ( ड्राइवर ) 40 पुत्र अज्ञात, महेंद्र (30)पुत्र श्रीराम, राम गणेश (40) पुत्र भुल्लन, रंजीत (25) पुत्र भुल्लन, चाँद भारती (8) पुत्र सोनू, शुभम (2)पुत्र सोनू, रीता (30) पत्नी सोनू, सुनील (15) पुत्र रामप्यारे, उर्मिला (50) पत्नी रामनरेश शामिल है। सभी निवासी मुजडिह थाना अहरौरा बताये गये है।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को समय लगभग 12 बजे 15 सवारियों से खचाखच भारी टेम्पो अहरौरा के चकिया स्टेंड से बरातियों व 2 सवारी को लेकर चकिया के लिये जैसे ही निकली कि 100 मीटर की दूरी तय करते ही पियरवा पोखरा पर चकिया की तरफ से आ रही हाइवा की चपेट मे आ गया। जिससे टेम्पो के परखचे उड गये। इस घटना मे एक अगयात अकेडमी की मौके पर मौत हो गयी जबकि 12 घायल हो गये । स्थानिय लोगो ने 100 पर सूचना पा कर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहाँ डाक्टरो ने महिला को मृत घोषित कर गम्भीर रूप से घायल 4 को ट्रामा सेन्टेर रेफर कर दिया। घायल मे बलवंत पुत्र भुल्लन (55), अभिमन्यु पुत्र बलवंत (दूल्हा ) (20), रामदुलारी पत्नी बलवंत (42), बूँदधु ( ड्राइवर ) 40 पुत्र अज्ञात, महेंद्र (30)पुत्र श्रीराम, राम गणेश (40) पुत्र भुल्लन, रंजीत (25) पुत्र भुल्लन, चाँद भारती (8) पुत्र सोनू, शुभम (2)पुत्र सोनू, रीता (30) पत्नी सोनू, सुनील (15) पुत्र रामप्यारे, उर्मिला (50) पत्नी रामनरेश शामिल है। सभी निवासी मुजडिह थाना अहरौरा बताये गये है।
मुहल्ले के विजयी, तूफानी, प्रदीप, मुरारी ने आये दिन हो रही दुर्घटना को रोकने के लिये तत्काल ब्रेकर लगाने हेतु पथरा व बल्ली सड़क पर रख कर जाम लगा दिया। 2 घँटे बाद पहुँचे बुढादेइ चौकी प्रभारी वागीश विक्रम सिंह ने समझा बुझा कर जाम समाप्त कराया। सभासद बुढुराम व सिद्धार्थ सिह उर्फ मिक्की सिंह ने चीत्त विश्राम तिराहे से पीछा कर ट्रक व ड्राइवर को पकड कर पुलिस को सौप दिया।